सिवनी. सूने मकान और दुकान के बाद अब चोरों की नजर मंदिरों पर है। लखनादौन थाना क्षेत्र के आश्रम व मंदिर में चोरी की घटना का खुलासा अब तक पुलिस नहीं कर पाई है। इसबीच चोरों ने कुरई थाना क्षेत्र के मोहगांव सड़क के शिव मंदिर व सुकतरा स्थित हनुमान मंदिर, गायत्री मंदिर कुरई के दानपेटी से हजारों रुपए चुरा लिए हैं। इसकी जानकारी सुबह में पुजारी व श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने पर हुई। पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए एक चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।