13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असिस्टेंट प्रोफेसर के अपहरण में फंसे कॉलेज संचालक तो… हुआ हंगामा

अपने ही कॉलेज की एक असिस्टेंट प्रोफेसर के अपहरण के मामले में फंसे डीपी चतुर्वेदी कॉलेज के संचालक केके चतुर्वेदी

2 min read
Google source verification

image

Chhindwara Online

Apr 07, 2015

सिवनी। अपने ही कॉलेज की एक असिस्टेंट प्रोफेसर के अपहरण के मामले में फंसे डीपी चतुर्वेदी कॉलेज के संचालक केके चतुर्वेदी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। युवक कांग्रेस व एनएसयूआई कार्यकर्ता दोपहर एकत्र होकर कॉलेज पहुंच गए और जमकर नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए केके चतुर्वेदी का पुतला फूंका।

पुलिस ने रोका

कॉलेज के बाहर जमकर नारेबाजी, हंगामा और पुतला दहन की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी नवीन जैन स्टाफ सहित मौके पर पहुंच गए थे। प्रदर्शनकारी कॉलेज के भीतर घुसने के प्रयास में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। मौके पर यदि पुलिस नहीं होती तो कॉलेज के भीतर स्थिति उग्र हो सकती थी।

कॉलेज बंद कराने को अड़े

युवक कांग्रेस व एनएसयूआई के आनंद पंजवानी, देवेन्द्र ठाकुर, बाबू भालोटिया, ओम उपाध्याय, शाहिद खान, गिरीश सनोडिया, शोहेल अलवी, संजय उपाध्याय, जुनेद खान, मनोज बघेल, अतुल तिवारी, दीपक करोसिया, देवेन्द्र ठाकुर आदि कार्यकर्ता कॉलेज बंद कराने पर अड़े थे, लेकिन पुलिस ने भीतर प्रवेश करने से रोकने के साथ ही तीन लोगों की प्रबंधन से बात कराई। परीक्षा चलने की जानकारी लगने व ढाई बजे के बाद विद्यार्थियों को घर भेजने की बात पर सब वापस लौट गए।

किया जाए गिरफ्तार

कॉलेज के सामने पुतला दहन, नारेबाजी, प्रदर्शन के बाद युवक कांग्रेस व एनएसयूआई कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां कलेक्टर भरत यादव के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आरोपी केके चतुर्वेदी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई है।

क्या है मामला

कॉलेज संचालक केके चतुर्वेदी अपनी ही कॉलेज की एक असिस्टेंट प्रोफेसर सहित 27 मार्च की शाम को शहर से गायब हो गए थे। इसकी महिला असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। तीन दिन बाद महिला असिस्टेंट प्रोफेसर के वापस लौटने के बाद पुलिस ने उसके बयान लिए और कॉलेज संचालक चतुर्वेदी के खिलाफ अपहरण का प्रकरण दर्ज किया। इस मामले में चतुर्वेदी अभी फरार चल रहे हैं।

ये भी रहे मौजूद

पुतला दहन प्रदर्शन के दौरान जकरिया खान, तवरेज अली, शुशांत चौरसिया, ओम उपाध्याय, मयंक वच्छानी, अभिषेक डहेरिया, धनसिंह बिसेन, गिरीश सनोडिया, विकास ठाकुर, दिपेश करोसिया, प्रणय पंद्रे, कपिल सर्राठे, अनिकेत सिंह ठाकुर, धनंजय साध्य, अर्पित ठाकुर, अभिषेक करोसिया आदि भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

image