18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाहन चलाते समय यातायात का करेंपालन : कलेक्टर

नजर हटी तो दुर्घटना घटी

2 min read
Google source verification
Do traffic on driving

सिवनी. जिले में सोमवार को सड़क सुरक्षा सप्प्ताह का शुभारंभ बारापत्थर स्थित एक लान में नगर पालिका अध्यक्ष आरती शुक्ला ने किया। उन्होंने यातायात के नियमों का पालन करने की बात कही। जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उक्त सप्ताह का आयोजन किया गया है।
कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने कहा कि ट्रैफिक सिग्नलों का पालन करना चाहिए। रेड लाइट होने पर वाहन को रोक लेना चाहिए, जब तक ग्रीन सिग्नल न हो जाए अपनी लेन में ही वाहन खड़ा करें। वाहन चलाते समय हमेशा अपने साइड में रहे। पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने दो पहिया वाहन चालकों को हेल्मेट एवं कार चालक को सीट बेल्ट का उपयोग करने की बात कही। कहा कि ज्यादा स्पीड में किसी कीमत पर वाहन न चलाएं। यातायात नियमों का पालन करें। साइड मोड़ते समय साइड पार्किंग लाइट जरुर दें। एएसपी गोपाल प्रसाद खांडेल ने यातायात नियमों का पालन करने के साथ सात दिन तक यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह द्वारा विभिन्न गतिविधियां शहर सहित आस-पास के थाना क्षेत्रों कराए जाने की जानकारी दिया।

कार्यक्रम में नहीं दिखे चालक व परिचालक
यातायात सप्ताह का उक्त कार्यक्रम जिनके लिए आयोजित था, वे ही उसमें नहीं दिखे। कार्यक्रम में स्कूल बच्चे, पुलिस स्टाफ और सात-आठ लोग आसपास के ग्राम के थे, जिनको नपा अध्यक्ष, कलेक्टर व एसपी ने यातायात की जानकारियां दी।

एटीएम से नहीं निकल रहे पैसे, उपभोक्ता परेशान
सिवनी. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में एटीएम के हॉल ठीक नहीं है। इसको लेकर बैंक उपभोक्ताओं में आक्रोश पनप रहा है। उनकी माने तो बैंकों ने ग्राहकों के साथ मिनिमम बैलेंस की शर्तें तो कठोरता के साथ लागू की हैं, लेकिन इन बैंकों के द्वारा स्वयं ही एटीएम को खाली रखा जा रहा है। छपारा, घंसौर, कुरई आदि प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों कीबात करे तो एटीएम से पैसे निकालने के लिए कई बैंकों का चक्कर लगाना पड़ता है। इसके बाद भी पैसे नहीं निकल पाते हैं। सबसे अधिक समस्या उनको हो रही है, जिनके यहां विवाह का कार्यक्रम है। इतना ही नहीं अब तो एटीएम के एसी काम करना बंद कर दिए हैं। इससे एटीएम चेंबर के अंदर उमस भरी गर्मी से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है।