21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Earthquake: भूकंप के झटकों से कांपी धरती, जान बचाकर भागे लोग

मंगलवार सुबह 3.53 बजे आया भूकंप, लोग अपने घर से बाहर निकले...।

2 min read
Google source verification

सिवनी

image

Manish Geete

Oct 27, 2020

seoni1.png

सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी में मंगलवार को सुबह अचानक आए भूकंप के झटकों ( earthquake ) से दहशत फैल गई। लोग अपने घरों से बाहर निकलकर भागने लगे। तीन-चार बार जोरदार झटके महसूस होते रहे। इसके बाद काफी देर तक लोग दहशत में बाहर खड़े रहे।

सिवनी जिले में धरती में कंपन्न ( earthquake in seoni ) होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। मंगलवार सुबह तीन से चार बजे के बीच लोग अचानक अपने घरों से बाहर निकलने लगे। वे बच्चों और परिवार के बाकी सदस्यों के साथ अपने घर के बाहर आकर खड़े हो गए।

मंगलवार तड़के जिले के डूंडासिवनी नगर समेत आसपास के कई इलाकों में भूकंप जैसे झटके जोरदार आवाजों के साथ महसूस किए गए। झटकों का असर इतना अधिक था कि लोग गहरी नींद से जाग गए। तेज आवाज के बाद सुबह 3.53 पर पहली बार लोगों को कंपन्न महसूस हुआ। इसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकले लगे। इसके बाद जोरदार कंपन्न 4.14 बजे भी हुआ। इसके बाद अपना घर हिलता देख लोग घबरा गए।

Earthquake Areas Madhya pradesh/ यहां आ सकता है बड़ा भूकंप, 28 जिलों पर पड़ेगा असर

लोगों ने की नारेबाजी

इससे पहले भी कई बार भूकंप के झटके आ चुके हैं, लोग किसी अनहोनी की आशंका से खौफजदा हैं। लोगों ने सुबह-सुबह डूंडा सिवनी थाने के सामने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की, लोगों का आरोप है कि बार-बार भूकंप के झटके आते रहते हैं, लेकिन प्रशासन इसके कारणों का पता अब तक नहीं लगा पाया है। प्रशासन इस दिशा में कोई काम नहीं कर रहा है। सितंबर माह में भूसर्वेक्षण विभाग ने ऐसे ही कंपन्न की जांच करवाई थी। इसकी रिपोर्ट में कहा गया था कि निम्न दाब के कारण भूकंप जैसे झटके शहर और जिले के आसपास के इलाकों में महसूस किए जा रहे हैं। रिपोर्ट में जमीन के भीतर विस्फोट की ध्वनि के साथ ही भूगर्भीय घटनाओं की संभावना जताई गई थी।

मौसम विभाग ने की भूकंप की पुष्टि

भोपाल स्थित मौसम विभाग के विज्ञानी वेद प्रकाश सिंह ने मीडिया को सिवनी में आए कंपन्न को भूकंप होना बताया है। उन्होंने कहा है कि सिवनी में 21.92 उत्तरी अक्षांश 79.50 पूर्वी देशांतर के निकट 3.3 रिक्टर तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है। भूकंप का केंद्र 15 किलोमीटर गहराई में है।

एक नजर

-सिवनी शहर और आसपास के इलाकों में कई दिनों से भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे थे। यह क्रम पिछले तीन माह से जारी था। इससे पहले 5 सितंबर को सुबह 11.37 बजे और इसी के बाद दोपहर डेढ़ बजे दो बार धरती में कंपन्न हुआ था।
-अगस्त में भी करीब पांच बार झटके महसूस हो चुके हैं।
-लोगों का कहना है कि लगातार कंपन्न होने से घर व भवन को नुकसान होने की संभावना बनी रहती है।
-इससे पहले कई लोगों के घरों में आंशिक दरारें भी आ चुकी हैं।