23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Education: आज से सीधे कॉलेज पहुंचकर ले सकेंगे रिक्त सीट पर दाखिला

अतिरिक्त सीएलसी चरण आयोजित करने का लिया निर्णय

2 min read
Google source verification
Higher Education Admission

राजकीय-निजी महाविद्यालयों प्रवेश नीति जारी (फोटो- एएनआई)


सिवनी. उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश से वंचित विद्यार्थियों को एक और मौका देते हुए अतिरिक्त सीएलसी चरण आयोजित करने का निर्णय लिया है। अतिरिक्त सीएलसी चरण 16 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा। पहले दिन से प्रतिदिन प्रवेश पोर्टल पर कॉलेजों में रिक्त सीटों की स्थिति भी प्रदर्शित की जाएगी। जिसे देखकर प्रवेश की चाह रखने वाले विद्यार्थी सीधे कॉलेज में पहुंचकर प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। 16 जुलाई से प्रतिदिन विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से शाम तीन बजे तक पंजीयन एवं विकल्प का चयन कर सकेंगे। इसके पश्चात कॉलेजों में बनाए गए हेल्प सेंटर पर पहुंचकर चार बजे तक आवेदनों का सत्यापन करा सकेंगे। हर दिन शाम पांच बजे मेरिट जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का नाम होगा वे 24 घंटे में शुल्क जमा कर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकेंगे। निर्धारित अवधि तक शुल्क जमा न किए जाने की स्थिति में प्रवेश मान्य नहीं होगा। हालांकि विद्यार्थियों के पास पुन: रिच्वाइस करना होगा। यह प्रक्रिया 31 जुलाई तक चलेगी।

कई विद्यार्थियों ने नहीं लिया है प्रावधिक प्रवेश
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए जून माह से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। अब तक विभाग प्रथम एवं द्वितीय चरण के बाद एक सीएलसी चरण आयोजित कर चुका है। हालांकि अभी भी कई विद्यार्थियों को कॉलेजों में दाखिला नहीं मिल पाया है। इसके पीछे वजह यह है कि कॉलेजों में कई पाठ्यक्रम ऐसे हैं जिसमें विद्यार्थी प्रवेश लेने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं तो कई पाठ्यक्रम में निर्धारित सीट से दोगुना विद्यार्थियों ने आवेदन किया था।

विद्यार्थियों ने नहीं लिया प्रावधिक प्रवेश
जिले में इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित किए गए 12वीं बोर्ड परीक्षा में 2829 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। मंडल ने अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को द्वितीय अवसर देते हुए जून माह में परीक्षा आयोजित कराई। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन अभी चल रहा है। रिजल्ट जुलाई के अंतिम सप्ताह या फिर अगस्त माह में आने की संभावना है। हालांकि उच्च शिक्षा विभाग ने 12वीं अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रावधिक प्रवेश लेने की छूट दी थी। इसके बावजूद भी कई विद्यार्थियों ने दूरी बनाई। 12वीं की दोबारा परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का रिजल्ट जुलाई में नहीं आया तो फिर विभाग को दाखिले के लिए एक और चरण बढ़ाना होगा।