
जब चार साल बाद पति लौटा पत्नी के पास, तो जानिए क्या हुआ...
सिवनी. कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित परिवार परामर्श केन्द्र में पांच प्रकरण रखे गए। जिसमें दो मामलों में सुलह की गई। परामर्श केन्द्र प्रभारी एसआई सविता कुबरे के निर्देशन में एएसआई ज्योति चौरसिया ने बताया कि आवेदिका और अनावेदक पलारी के रहने वाले है। शादी के दो साल हो गए है। पत्नी गर्भवती है। पति शराब पीकर मारपीट करता है। उल्टी सीधी बात बोलता है। दोनों को समझाया गया और बोला गया कि राम, लक्ष्मण, भरत जैसे पुत्र है। उनकों प्यार से रखो। पालन पोषण अच्छा करें। पति बोला बच्चों के भविष्य को देखते हुआ अब शराब को हाथ नहीं लगाउंगा। दूसरे प्रकरण में आवेदक और अनावेदिका सिवनी की रहने वाली है। शादी के तीन साल हुए है। एब बच्चा है। पति-पत्नी के उपर उल्टा सीधी आरोप लगाता है। पत्नी को बोलता है कि कोई भी केस में फसा दूगां। पत्नी का कहना है कि पति दूसरी औरत से बात करता है। पत्नी शक करती है। इसको लेकर दोनों में विवाद होता है। दोनो को समझाइश दी गई। साथ रहने राजी हो गए। इस कार्रवाई में काउंसलर छिद्दीलाल श्रीवास, मीना उपस्थित रहे।
Published on:
08 Jun 2019 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
