24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आठ बसों के फिटनेस निरस्त

स्कूल छात्रों को छोड़ भागे ऑटो चालक, परिवहन एवं यातायात विभाग की संयुक्त कार्रवाई

2 min read
Google source verification

image

Santosh Dubey

Sep 04, 2016

patrika

patrika

सिवनी. परिवहन व यातायात विभाग की संयुक्त कार्रवाई से शनिवार को सड़क पर दौड़ रहे छोटे-बड़े वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों ने कार्रवाई के दौरान जहां 8 बसों के फिटनेश निरस्त कर दिए वहीं स्कूलों से छात्रों को लेकर जाने वाले ऑटो चालकों ने सड़क पर ऑटो खड़ा कर फरार हो गए। ऑटो में कई घण्टों तक स्कूली छात्र बैठे रहे। किसी तरह से उन्हें घर भिजवाया गया।
गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक और परिवहन आयुक्त द्वारा जारी किए गए संयुक्त रूप से कार्रवाई के निर्देश के बाद शनिवार को परिवहन व यातायात विभाग ने जगह-जगह वाहनों के दस्तावेजों की जांच की।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी देवेश बाथम ने जानकारी देते हुए बताया कि सेंट फ्रांसिस स्कूल के समीप लूघरवाड़ा रोड पर परिवहन व यातायात पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से वाहन चैकिंग अभियान चलाया। नागपुर की एक बस पर कार्रवाई की गई जिस पर 13 लाख टैक्स प्राप्त होगा।

मची अफरा-तफरी
सड़क पर वाहनों की जांच कार्रवाई देख वाहन चालकों में काफी हड़कम्प मच गया। कई वाहन चालक मौका देख दूसरे मार्गों से भागने में सफल रहे। पांच स्कूली व तीन यात्री बसों के फिटनेस निरस्त किए गए। निजी स्कूल संचालक ऐसी बसों में परिवहन करा रहे थे जो किसी भी तरह से मापदण्डों के अनुकूल नहीं थे। स्कूली बसों में एमएच 31 एटी 1970, एमपी 50पी 1035, एमएच 12 एचसी 3006, एमपी 50 पी 0190, एमपी 50 पी 0243 तथा यात्री बसों में एमपी 28 पी 0539, एमपी 28 पी 0257, एमपी 28 पी 0419 शामिल हैं।

छात्रों को छोड़ भागे ऑटो चालक
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिस स्थान पर कार्रवाई की जा रही थी। उस मार्ग पर स्कूली छात्रों को लेकर घर जा रहे ऑटो चालक अपने-अपने ऑटो को वहीं छोड़कर फरार हो गए। काफी देर तक ऑटो चालक के नहीं आने से बच्चे काफी परेशान हुए। अधिकारियों ने बच्चों को किसी तरह से घर पहुंचाने की व्यवस्था बनाई।

ये भी पढ़ें

image