27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिवनी

कार में ले जा रहे थे पांच गौवंश, दो गिरफ्तार

थाना स्तर पर टीम गठित कर पीछा किया गया।

Google source verification

सिवनी. डूंडासिवनी थाना पुलिस ने आमाझिरिया बाइपास चौक पर कार में भरकर ले जा रहे पांच मवेशियों को मुक्त कराया। वहीं दो आरोपी पकडऩे में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि कार में गोवंश भरकर नागपुर तरफ जा रही थी। सूचना पर थाना स्तर पर टीम गठित कर पीछा किया गया। पुलिस ने कार को आमाझिरिया के पास पकड़ा।
कार में सवार आरोपी अरबाज खान पिता असलम खान (19) एवं नाबालिक बालक निवासी कामठी रोड नाका रजा टाउन नागपुर को हिरासत में लिया गया। कार में पांच मवेशी बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध गोवंश अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
इस कार्रवाई में उनिरीक्षक अरी आशीष खोबरागड़े, देवेन्द्र जायसवाल, सुन्दर श्याम तिवारी, नीतेश राजपूत, कृष्ण कुमार भालेकर, विक्रम देशमुख, अंशुमन राजपूत, अनुराग दुबे, हिमेद्र सहारे, भानु कटरे शामिल रहे।