18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Collector Action: खाद्य निरीक्षक समीक्षा बैठक में रहे अनुपस्थित, कारण बताओ नोटिस जारी

निराकरण न होने एवं कार्य क्षेत्र में अनुपस्थित रहने पर दिए आदेश

2 min read
Google source verification

सिवनी. कलेक्टर संस्कृति जैन की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर सीएल चनाप, अपर कलेक्टर सुनीता खंडायत सहित सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाइन, समय सीमा में दर्ज प्रकरणों, जनसुनवाई के साथ ही विभिन्न आयोगों से प्राप्त शिकायतों की निराकरण स्थिति की विभागवार विस्तृत समीक्षा प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने खाद्य विभाग की सीएम हेल्प लाईन प्रकरणों में अपेक्षित निराकरण न पाए जाने तथा अपने कार्य क्षेत्र में लगातार अनुपस्थित पाये जाने को लेकर खाद्य निरीक्षक प्रतीक तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं। इसी तरह प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों तथा स्वीकृत आवेदन की समीक्षा कर कलेक्टर ने सभी जनपदों के सीईओ एवं महाप्रबंधक उद्योग अधिकतम हितग्राहियों के चिन्हांकन करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी सीईओ जनपदों को ग्रामवार बड़े तालाबों के चिन्हांकन तथा उनकी वर्तमान स्थिति के संदर्भ में जानकारी प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है।

घंसौर एवं धनौरा में अधिकारियों पर नाराजगी

कलेक्टर जैन ने प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजातियों के हितग्राहियों को पात्रतानुसार योजनाओं से लाभान्वित किए जाने की प्रगति की जानकारी लेकर सभी संबंधित जनपद के अधिकारियों को छूटे हितग्राहियों के चिन्हांकन एवं त्वरित रूप से लाभांवित किए जाने की कार्यवाही करने निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले में संचालित गौशालाओं के उन्नयन विकासखंडवार संचालन समिति एवं संस्था की पशुपालन, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए समस्या का निदान करने के निर्देश दिए हैं। खाद्यान्न वितरण की विकासखंडवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने घंसौर एवं धनौरा में कम प्रगति पाए जाने को लेकर खाद्य विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की है तथा त्वरित रूप से खाद्यान्न वितरण कराने के निर्देश दिए हैं।