24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धान की फसल के लिए तुंरत दें पानी

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का एल-वन (प्रथम स्तर) पर ही समय-सीमा में उचित निराकरण करें।

less than 1 minute read
Google source verification

image

manish tiwari

Sep 13, 2016

patrika

patrika


सिवनी
. कलेक्टर धनराजू एस ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों की मांग आते ही उन्हे धान की वर्तमान फसल के लिए पानी उपलब्ध कराया जाए। कलेक्टर ने समय-सीमा बैठक में ये निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर धनराजू एस की अध्यक्षता में समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर मनोज सरेयाम, जिला पंचायत सीईओ जे समीर लकरा उपस्थित थे।

श्री धनराजू एस द्वारा सीएम हेल्पलाइन, जनशिकायत निवारण एवं जनसुनवाई की विभागवार एवं प्रकरणवार विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का एल-वन (प्रथम स्तर) पर ही समय-सीमा में उचित निराकरण करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक समय-सीमा बैठक में विभागवार प्रकरणवार विस्तृत समीक्षा की जाएगी। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारी से अधिकारी को निर्देशित किया कि धान की फसल में जहां-जहां पानी अति आवश्यक है पानी देने के लिए कार्रवाई करें। उन्होंने नवंबर में आयोजित नमामि देवी नर्मदे के अंतर्गत मुख्यमंत्री के दौरे को दृष्टिगत रखते हुए नर्मदा नदी के किनारे स्थित ग्रामों में आयोजन संबंधी तैयारियों हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। नमामि देवी नर्मदे के तहत नर्मदा नदी के तटों का संरक्षण, वृक्षारोपण, जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण एवं संर्वधन संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।


ये भी पढ़ें

image