श्री धनराजू एस द्वारा सीएम हेल्पलाइन, जनशिकायत निवारण एवं जनसुनवाई की विभागवार एवं प्रकरणवार विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का एल-वन (प्रथम स्तर) पर ही समय-सीमा में उचित निराकरण करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक समय-सीमा बैठक में विभागवार प्रकरणवार विस्तृत समीक्षा की जाएगी। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारी से अधिकारी को निर्देशित किया कि धान की फसल में जहां-जहां पानी अति आवश्यक है पानी देने के लिए कार्रवाई करें। उन्होंने नवंबर में आयोजित नमामि देवी नर्मदे के अंतर्गत मुख्यमंत्री के दौरे को दृष्टिगत रखते हुए नर्मदा नदी के किनारे स्थित ग्रामों में आयोजन संबंधी तैयारियों हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। नमामि देवी नर्मदे के तहत नर्मदा नदी के तटों का संरक्षण, वृक्षारोपण, जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण एवं संर्वधन संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।