19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर सेमिनार का आयोजनÓ

- 'सफलता, समय प्रबंधन और व्यक्तित्व विकास के दिए टिप्सÓ

2 min read
Google source verification
doctors

women-were-upset-due-to-not-having-a-female-doctor-had-to-wait-for-ho

सिवनी. शिक्षा और व्यक्तित्व विकास के क्षेत्र में कार्य करने वाले शहर के मशहूर मोटिवेटर बीके योगेन्द्र ने जीवन में सफलता हासिल करने, समय प्रबंधन और व्यक्तित्व विकास पर व्याख्यान के माध्यम से युवा विद्यार्थियों को प्रेरित किया है। पीजी कॉलेज के आईक्यू सेल के इस आयोजन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सक्रिय हिस्सा लिया है।
सेल की संयोजक डॉ. संध्या श्रीवास्तव ने कहा कि कॉलेज में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के माध्यम से विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए समय-समय पर सेमिनार आयोजित किए जाते हैं। पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के तहत मुख्य वक्ता के रूप में बीके योगेन्द्र ने बोध कथाओं के माध्यम से युवाओं को संस्कारवान बनकर सफलता अर्जित करने के टिप्स बताए। प्राचार्य डॉ. सतीश चिले ने ओजस्वी वक्तव्य में छात्रों को दूसरों के लिए मिसाल बनने के लिए प्रेरित किया। सेमिनार में उपस्थित विद्यार्थियों ने व्यावहारिक सवाल किए, जिनका मुख्य वक्ता ने संतोषप्रद समाधान बताया। इस आयोजन में डॉ. रविशंकर नाग, प्रो. रचना सक्सेना, डॉ. पवन वासनिक, प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे, प्रो. विपिन मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

'हैल्थ चैकअप कैम्प में मिली स्वास्थ्य जागरूकता की सीखÓ
सिवनी. पीजी कॉलेज के आईक्यूए सेल के माध्यम से आयोजित हैल्थ चैकअप कैम्प में बड़ी संख्या में छात्राओं ने हिस्सा लिया। कैम्प में दवाओं और परामर्श के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सीख दी गई।
सेल के संयोजक डॉ. संध्या श्रीवास्तव ने कहा कि कॉलेज में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तहत छात्राओं के शारीरिक विकास और स्वास्थ्य देखभाल के लिए सिवनी के सीएमएचओ डॉ. केसी मेश्राम के सहयोग से कैम्प आयोजित किया गया है। जिला चिकित्सालय से डॉ. ज्योति झारिया और डॉ. मनीषा सिरसाम ने कॉलेज की लगभग ४०० छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। चिकित्सा परामर्श के साथ-साथ आवश्यक दवाइया वितरित की गई। छात्राओं को हैल्थ के प्रति जागरूक रहने की सलाह डाक्टर्स ने दी। आयोजन में प्राचार्य डॉ. सतीश चिले, समन्वयक डॉ. मंजू सर्राफ, डॉ. अरविंद चौरसिया, डॉ. डीआर डहेरिया, प्रो. सत्येन्द्र कुमार शेन्डे आदि उपस्थित रहे।