29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhagwat katha: जीवन को आनंदित बनाना है तो नित्य करें आराधना

थावरी में देवी महापुराण कथा

less than 1 minute read
Google source verification

केवलारी. थावरी(रायखेड़ा) में देवी महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथावाचक पंडित हितेंद्र शास्त्री संगीतमय कथा का वाचन कर रहे हैं। उन्होंने पराम्बा सर्वशक्तिमान महिषासुर मर्दनी का प्रकाट्य स्वरुप का विस्तार से वर्णन किया। कहा कि 18 भुजाओं वाली सर्वशाक्तिमयी माता कल्याणी की आराधना स्वयं ब्रह्मा, विष्णु, महेश करते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन को आनंदित बनाना है तो माता की नित्य आराधना करना चाहिए। वर्तमान समय में धर्म कर्म में लोगों का लगाव दिनों दिन कम होते जा रहा है। धर्म की रक्षा के लिये यदि हमें व्यक्तिगत हित को त्यागना पड़े तो संशय नहींं करना चाहिए। हमें अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिए कठिन निर्णय लेने पड़े तो निर्णय लेना चाहिए। धर्म और संस्कृति देश समाज की मूल परंपराओं की पहचान होती है। इनको तोडऩे का मतलब समाज की एकता और देश की अखंडता को खतरे में डालना है। आज भारत में धर्म की आड़ में देश को तोडऩे का षड्यंत्र चल रहा है। सनातन धर्म एक एकमात्र धर्म है, जिसकी छांव जीवन को आनंद मंगल बनाती है। आज अनेक समुदाय अपने-अपने ध्वज लेकर के हिंदू धर्म को तोडऩे का काम कर रहे है। जाति समाज के राजनीतिक ठेकेदार समाज को तोडऩे के लिए सनातन धर्म को कई रूपों मे बांट रहे हैं। जाति समुदाय को अलग रखकर धर्म ध्वाजा को एकजुटता से फहराना ही हमारा मुल धर्म है।