22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आज से

धरना स्थल पर पहुंच रहे रेल अधिकारी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Santosh Dubey

Jun 26, 2016

patrika

patrika

सिवनी. पूर्ण रेलवे स्टेशन और यार्ड बनाए जाने की मांग को लेकर 20 जून से कान्हीवाड़ा में लोगों का धरना प्रदर्शन जारी है। हालांकि धरना स्थल पर अब रेलवे अधिकारी पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से रूबरू होकर आश्वासन भी दे रहे हैं। वहीं धरना प्रदर्शन कर रहे युवाओं का साफ कहना है कि जब तक रेल प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी या कलेक्टर द्वारा संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं मिलेगा तब तक उनका आंदोलन एवं अनशन जारी रहेगा। सोमवार 27 जून से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
धरना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि धरना प्रदर्शन का रविवार को छटवां दिन है। कान्हीवाड़ा व आसपास के गांव के सैकड़ों युवाओं ने बिना किसी राजनैतिक महत्वाकंक्षा और निजी स्वार्थ से दूर हक के लिए जायज मांग कर रहे हैं। युवाओं ने अब तक नगर में रैली निकाली, सांसद, विधायक, रेलवे अधिकारियों और कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर मांग कर चुके हैं लेकिन संतोषप्रद जवाब नहीं मिला है। धरना प्रदर्शन पर बैठे युवाओं व ग्रामवासियों ने कहा है कि सोमवार 27 जून से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

ये भी पढ़ें

image