
सिवनी. कलेक्टर संस्कृति जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा करते हुए 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश सभी विभागीय अधिकारियों को दिए। इसके अलावा जनसुनवाई आवेदनों एवं समय-सीमा में दर्ज किए गए प्रकरणों में भी त्वरित कार्यवाही कर प्रकरणों के निराकरण के लिए कहा। बैठक में कलेक्टर ने गेहूं उपार्जन की व्यवस्थाओं की भी विस्तृत समीक्षा कर जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, वेयर हाउस, जिला आपूर्ति अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंजीकृत किसानों से सुगम एवं सुविधाजनक रूप से मानक गुणवत्ता का गेहूं उपार्जन करने के लिए सभी केन्द्रों में सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों को सुबह 8 बजे से प्रारंभ करने के लिए कहा। इसी तरह बारिश की संभावनाओं को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी निर्देशित किया है। कलेक्टर ने कृषि विभाग के मैदानी अमले को उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने ग्रीष्म ऋतु में सभी ग्रामों पेयजल को लेकर चिन्हांकित किए गए संभावित समस्याग्रस्त ग्रामों में पीएचई एवं जल निगम के अधिकारियों द्वारा की गई वैकल्पिक व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ग्रीष्म काल में सुगम जलापूर्ति के लिए नलजल योजनओं तथा हैंडपंप की त्वरित मरम्मत तथा अन्य वैकल्पिक साधनों की व्यवस्था करने को कहा। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नवीन हितग्राहियों को जोडऩे के लिए चलाये जा रहे सर्वे प्रगति की समीक्षा कर सभी जनपदों के अधिकारियों को लंबित ग्रामों में सर्वे कार्य तेजी से पूरा करने के लिए कहा। इसी तरह जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में वॉटर हार्वेस्टिंग कार्यों की प्रगति कर कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी विभाग को कार्यों को गुणवत्तापूर्ण रूप से तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।
Published on:
03 Apr 2025 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
