14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Water: पानी की समस्या को लेकर विधायक ने लिखा पत्र, अध्यक्ष ने किया निरीक्षण

पानी की समस्या को लेकर विधायक ने लिखा पत्र, अध्यक्ष ने किया निरीक्षण

2 min read
Google source verification


सिवनी. विधायक दिनेश राय ने भीमगढ़ बांध में पेयजल के लिए आरक्षित पानी को नहरों एवं नदियों में छोड़े जाने का आरोप लगाते हुए इससे उत्पन्न हुई पेयजल समस्या को लेकर कलेक्टर संस्कृति जैन को पत्र लिखा है। विधायक ने पत्र में कहा है कि ग्रीष्म ऋतु में आमजनों के लिए पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के लिए पानी की एक निश्चित मात्र भीमगढ़ बांध में आरक्षित रखी जाती है। विधायक ने पत्र में कहा कि जल संसाधन विभाग में पदस्थ प्रभारी मुख्य अभियंता अशोक डेहरिया ने पेयजल के लिए भीमगढ़ बांध में आरक्षित पानी को बालाघाट जिले की तरफ जाने वाली नहरों में छोड़ दिया है। जिससे नगर पालिका सिवनी में पेयजल सप्लाई बंद हो गई और ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगरीय क्षेत्र में पेयजल समस्या उत्पन्न हो गई है। तीन दिनों से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। भविष्य में पेयजल समस्या की भीषण स्थिति निर्मित होगी। विधायक ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही कराने की बात कही है। दरअसल भीमगढ़ बांध का जलस्तर नीचे आने से सुआखेड़ा स्थित सिवनी नगर पालिका के इंटकवेल से पानी की सप्लाई प्रभावित हो गई है। वहीं बंडोल ग्रामीण समूह नल-जल योजना के गोहना स्थित इंटकवेल की चैनल में पानी उतरने से कई गांव में जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बांध में पर्याप्त पानी मौजूद है। बालाघाट को पानी नहीं दिया गया है।

सुआखेड़ा प्लांट का किया निरीक्षण
नगर पालिका अध्यक्ष शफीक खान बंडोल सुआखेडा प्लांट का निरीक्षण किया। वर्तमान में भीमगढ़ जलाशय मे पानी की मात्रा कम हो चुकी है, जिससे आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो सकती है। जिसे ध्यान में रखते हुए निरीक्षण किया गया एवं नगर में जलापूर्ति की व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रहने को लेकर कार्ययोजना बनाई गई। निरीक्षण के दौरान जलकर सभापति चंदन खताबिया, स्वास्थ्य सभापति राजिक अकील एवं शीबू सेंगर मौजूद रहे।