19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छह दिन में जंची एमपी बोर्ड की 12989 उत्तरपुस्तिका

बारकोड लगाने में हो रही देरी से मूल्यांकन की समय सीमा तय नहीं

2 min read
Google source verification
छह दिन में जंची एमपी बोर्ड की 12989 उत्तरपुस्तिका

छह दिन में जंची एमपी बोर्ड की 12989 उत्तरपुस्तिका


सिवनी. एमपी बोर्ड परीक्षाएं जारी हैं। इसी दौरान उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी आरम्भ कर दिया गया है। जिला मुख्यालय के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में मूल्यांकन के लिए शुक्रवार को 156 शिक्षक उपस्थित हुए। परीक्षकों की कमी के कारण मूल्यांकन की रफ्तार धीमी है। जिसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने भी सम्बंधित प्राचार्यों को पत्र जारी कर विषय अनुसार अनुभवी शिक्षकों को उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिए कार्यमुक्त करने को कहा है।
मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी पीपी पाण्डे ने बताया कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा की कुछ विषय की उत्तरपुस्तिकाओं में संभाग स्तर से बार कोड लगाया जा रहा है। इससे उत्तरपुस्तिका अधिक संख्या में प्राप्त नहीं हो रही है। जिसके कारण मूल्यांकन कार्य पूर्ण करने को लेकर मण्डल से कोई समय सीमा फिलहाल नहीं दी गई।
पात्र शिक्षकों को ही करें कार्यमुक्त
जिला शिक्षा अधिकारी केके पटेल ने हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्यों को पत्र जारी कर कहा हैकि हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2023 के अमूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं का प्रथम चरण का मूल्यांकन मण्डल के निर्देश पर जारी है। मण्डल के स्पष्ट निर्देश हैं कि मूल्यांकन कार्य में पात्रता पूर्ण करने वाले शिक्षक से ही कार्य कराया जाए, अपात्र शिक्षकों को कार्यमुक्त न किए जाने के आदेश दिए हैं। साथ ही कहा कि त्रुटिवश तीन वर्ष से कम अनुभव वाले नवीन नियुक्त ऐसे शिक्षक मूल्यांकनकर्ता अपना आदेश स्वत: निरस्त मानें एवं इसकी सूचना परीक्षा कक्ष में देने को कहा है।

258 केन्द्रों पर 5वीं-8वीं की मुख्य परीक्षा

जिले के 258 परीक्षा केन्द्रों पर शनिवार से प्राथमिक (कक्षा 5वीं) व माध्यमिक (कक्षा 8वीं) की वार्षिक परीक्षा शुरू होंगी। जिला शिक्षा केंद्र के परियोजना समन्वयक महेश कुमार बघेल ने बताया कि 25 मार्च से 3 अप्रैल के बीच होने वाली 5वीं, 8वीं परीक्षा की समय सारणी जारी की जा चुकी है।
परीक्षा जिला मिशन संचालक व कलेक्टर क्षितिज सिंघल के मार्गदर्शन में आयोजित होगी। जिले के 80 जनशिक्षा केंद्रों पर 5वीं व 8वीं की परीक्षा के लिए 258 परीक्षा केंद्र निर्धारित कर केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष बनाए गए हैं। जिले के सभी प्राथमिक-माध्यमिक शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त शाला (सीबीएसई को छोडकऱ) व डाईस कोड प्राप्त मदरसा के कक्षा 5वीं के कुल 21065 व कक्षा 8वीं के कुल 21038 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। जिला व ब्लॉक स्त