mp news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के सिवनी जिले का है जहां एक पुलिस चौकी के प्रभारी को रिश्वत लेते हुए जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा है।
सिवनी जिले की पलारी चौकी के प्रभारी राजेश कुमार शर्मा को बुधवार को लोकायुक्त की टीम ने 6 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। रिश्वतखोर चौकी प्रभारी राजेश शर्मा पद कार्यवाहक उप निरीक्षक ने एक्सीडेंट के एक मामले में केस कमजोर करने के एवज में समनापुर गांव के रहने वाले महेश राय से 15 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी और बाद में सौदा 10 हजार रूपये में तय हुआ था। रिश्वत के तौर पर 4 हजार रूपये की पहली किस्त चौकी प्रभारी राजेश शर्मा पहले ही ले चुका था।
दूसरी किस्त के 6 हजार रूपये देने के लिए चौकी प्रभारी राजेश शर्मा लगातार फरियादी महेश राय पर दबाव बना रहा था। जिसके कारण महेश राय ने जबलपुर लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। लोकायुक्त टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वत के 6 हजार रूपये लेकर फरियादी महेश राय को रिश्वतखोर चौकी प्रभारी राजेश शर्मा के पास भेजा। जैसे ही चौकी प्रभारी ने रिश्वत के नोट लिए तो लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया।
Published on:
11 Jun 2025 09:01 pm