इस एप के उपयोग के लिए उपभोक्ता को अपने एंड्राइड मोबाइल के प्ले स्टोर में अंग्रेजी में एमपीपीकेव्हीव्हीसीएल जेबीपी बिजली बिल लिखकर उसे डाउनलोड व इंस्टॉल करना होगा। एप्लीकेशन खुलते ही उसे साइन अप करते हुए उपभोक्ता को अपना एकाउंट बनाना होगा। साथ ही 6 अंकों का पिन बनाना होगा। बिल के भुगतान के दौरान एप में आईव्हीआरएस नंबर डालने का मैनू आएगा, जिसमें उपभोक्ता को अपने बिल में दिए कनेक्शन नंबर आईव्हीआरएस नंबर दर्ज करना होगा। जिसे सबमिट करने के बाद पे नाऊ पर क्लिक करने पर बिल में दिए गई राशि दर्ज करनी होगी। इस ऑप्शन के बाद आप अपने एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड व अन्य कार्डों के ऑप्शन आएंगे। जिसका पिन देने के बाद उपभोक्ता के कार्ड से यह राशि कट जाएगी व बिजली बिल जमा हो जाएगा।