
सिवनी. जिले केसुदूर आदिवासी अंचल वाले घंसौर विकासखंड के लोगों की समस्या को सुनने मंगलवार को कलेक्टर संस्कृति जैन एवं पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता घंसौर पहुंचे। उन्होंने यहां विकासखण्डस्तरीय जनसुनवाई का आयोजन कर 143 लोगों की समस्या को सुना और नियमानुसार निराकरण के हर संभव आवेदन पर सम्बंधित विभागीय अधिकारी को त्वरित आवश्यक कार्यवाही कर आवेदक की समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आधार केवाईसी पूर्ण न होने से राशन न मिलने की समस्या को लेकर पहुंचे आवेदकों की सुविधा के लिए मौके पर ही ई-केवाईसी की व्यवस्था की गई। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदन लेकर पहुंची दयावती, सोनिया, रोहणी, संतोषी, प्रभा और अन्य को कलेक्टर ने मौके पर ही आवास सर्वे सूची में आवेदकों की नाम होने या न होने की जांच कराई। आवेदकों का नाम सर्वे सूची में शामिल होना पाए जाने की जानकारी देने पर सभी आवेदक खुशी-खुशी अपने घर की ओर रवाना हुए। कलेक्टर ने रेलवे अप्रोच मार्ग के मरम्मत की क्षेत्रीय समस्या के लिए अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी तरह समूह नलजल योजना के निर्माण के दौरान किए गए गड्ढ़े से दुर्घटना की संभावना होने की समस्या के लिए जल निगम के अधिकारियों को तत्काल भरने के निर्देश दिए गए।
अब आरती के पढ़ाई का खर्च उठाएगा विभाग
जनसुनवाई में भरण पोषण और पढ़ाई की सहायता देने के लिए आरती मरकाम ने कलेक्टर से गुहार लगाई। कलेक्टर ने तत्काल उन्हें राहत दी। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा आरती मरकाम की कक्षा 10 वीं की स्कूल फीस और अध्ययन के दौरान आने वाले समस्त व्यय वहन करने की सहमति दी। इसके अतिरिक्त आवेदिका के ई-केवाईसी लंबित रहने से रुकी छात्रवृत्ति को भी त्वरित रूप से जारी की जाने की कार्यवाही की गई। आवेदिका की 7 वीं कक्षा में अध्ययनरत छोटी बहन कीर्ति मरकाम को छात्रावास में प्रवेश भी दे दिया गया।
Published on:
02 Jul 2025 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
