19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिश्वतखोरी की पोल खुली तो नप गए चौकी प्रभारी

छपारा थाना क्षेत्र के भीमगढ़ चौकी प्रभारी गुरुप्रसाद शर्मा को एक मामले में रफादफा कर घूस मांगना महंगा पड़ गया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

manish tiwari

Jul 05, 2017

Lekhpal suspended

Lekhpal suspended

सिवनी
. छपारा थाना क्षेत्र के भीमगढ़ चौकी प्रभारी गुरुप्रसाद शर्मा को एक मामले में रफादफा कर घूस मांगना महंगा पड़ गया। मामले की पोल खुली तो एसपी ने तुरंत सस्पेंड कर दिया। जानकारी के अनुसार एक महिला को उसके जेठ रामनाथ पगारे ने मारपीट कर दिया था। इस पर उसने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चौकी प्रभारी ने पगारे को धमकाते हुए जेल जाने की धमकी दी। जेल नहीं जाने की बात कहते हुए मामला 20 हजार रुपए में निपटाने का सौदा तय हुआ। जब पगारे पैसा नहीं दे पाया तो फिर चौकी प्रभारी ने धमकी दे डाली। इसी बीच लेने देने की हुई मोबाइल कॉल रिकार्डिंग को उसने जबलपुर में लोकायुक्त को कर दी थी।

जांच करने आए तो खुली पोल

जबलपुर से लोकायुक्त के एक आरक्षक को पगारे के साथ रिश्तेदार बनाकर भेजा गया था। जब वे दोनों चौकी प्रभारी के पास गए तो फिर से रुपयों की मांग की गई। इसी बीच चौकी प्रभारी को शक हो गया कि उसकी बातों की रिकार्डिंग की जा रही है। तब उसने दोनों के मोबाइल छुड़ा लिए। बाद में जब आरक्षक ने सच बताया तो चौकी प्रभारी के होश उड़ गए। पीडि़त ने इस मामले में छपारा थाने में भी शिकायत की।

मामला एसपी के पास सबूत के तौर पर पहुंचा जहां पर उसे सस्पेंड कर दिया गया। एसपी अवध किशोर पांडेय का कहना है कि इस मामले में फिलहाल विभागीय जांच जारी है।



ये भी पढ़ें

image