. छपारा थाना क्षेत्र के भीमगढ़ चौकी प्रभारी गुरुप्रसाद शर्मा को एक मामले में रफादफा कर घूस मांगना महंगा पड़ गया। मामले की पोल खुली तो एसपी ने तुरंत सस्पेंड कर दिया। जानकारी के अनुसार एक महिला को उसके जेठ रामनाथ पगारे ने मारपीट कर दिया था। इस पर उसने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चौकी प्रभारी ने पगारे को धमकाते हुए जेल जाने की धमकी दी। जेल नहीं जाने की बात कहते हुए मामला 20 हजार रुपए में निपटाने का सौदा तय हुआ। जब पगारे पैसा नहीं दे पाया तो फिर चौकी प्रभारी ने धमकी दे डाली। इसी बीच लेने देने की हुई मोबाइल कॉल रिकार्डिंग को उसने जबलपुर में लोकायुक्त को कर दी थी।