19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली तारीख से खुलेंगे पेंच पार्क के गेट

पार्क पर्यटकों के दीदार के लिए एक अक्टूबर से खोल दिया जाएगा। शुभरंजन सेन का कहना है कि पार्क में रास्तों को दुरुस्त करने और बाकी बुनियादी इंतजाम किए जा रहे हैं जो पहली अक्टूबर के पहले समाप्त कर लिए जाएंगे।

2 min read
Google source verification

image

manish tiwari

Sep 13, 2016

patrika

patrika


सिवनी.
वन्य जीवन में रुचि रखने वाले पर्यटकों के लिए खुशी की खबर है। इस बार पेंच पार्क के गेट तय समय से पन्द्रह दिन पहले ही खुल सकेंगे। जिले में इस बार बेहतरीन बारिश हुई है। इसके चलते हर ओर हरियाली बिखरी हुई है और इन दिनों मौसम भी खुशनुमा बना हुआ है। जिसके कारण पर्यटक पार्क में वन्य जीवन के दीदार के लिए खासे उत्साहित हैं।

बारिश का दौर थमने के साथ ही प्रदेश के सभी आठ नेशनल पार्क और 25 अभ्यारणों को 15 के बजाए एक अक्टूबर से खोलने की अनुमति दे दी गई है। हालंकि अपने क्षेत्र में बारिश के हालात और अंदरुनी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए पार्कों को खोलने का फैसला पार्क के डायरेक्टर पर छोड़ा गया है। जिले में स्थित पेंच नेशनल टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए पहली तारीख से ही खोला जाएगा। पेंच पार्क के डायरेक्टर शुभरंजन सेन ने बताया कि पार्क को पहली तारीख से खोलने का फैसला किया गया है। पार्क पर्यटकों के दीदार के लिए एक अक्टूबर से खोल दिया जाएगा। शुभरंजन सेन का कहना है कि पार्क में रास्तों को दुरुस्त करने और बाकी बुनियादी इंतजाम किए जा रहे हैं जो पहली अक्टूबर के पहले समाप्त कर लिए जाएंगे। उन्होंने इस साल जिले में हुई अच्छी बारिश पर खुशी व्यक्त की है।

पेंच पार्क में पिछले सत्र में रिकार्ड पर्यटक पहुंचे थे और पार्क को रिकार्ड राजस्व की प्राप्ति हुई थी। पार्क प्रबंधन को उम्मीद है कि इस साल भी अधिक संख्या में पर्यटक पार्क में वन्य जीवन के दीदार करने आएंगे। तीस जून तक पार्क को तीन करोड़ 65 हजार रुपए की आवक हुई थी। इस अवधि में तकरीबन 70 हजार से ज्यादा पर्यटकों ने पार्क में भ्रमण किया था। यह बढ़ोतरी पिछले साल की तुलना में बीस प्रतिशत थी। साल 2014-15 में पार्क को दो करोड़ 28 लाख रुपए की आवक हुई थी। पार्क ने इस साल अधिक विदेशी पर्यटकों को भी लुभाया था। पिछले साल विदेशी पर्यटकों की संख्या 7593 रही थी। जो एक साल पहले के 5617 से काफी अधिक है।

अब न मरें बाघ

पिछले साल पर्यटकों की रिकार्ड संख्या और राजस्व के अलावा पार्क दूसरी गलत वजहों से सुर्खियों में रहा। पार्क में बाघों की मौतों का जो सिलसिला शुरु हुआ तो वह अभी तक जारी है। लगभग हर माह एक बाघ की मौत हो रही है। पर्यटकों का कहना है कि अब इस सिलसिले पर विराम लगना चाहिए। वहीं पार्क प्रबंधन का भी कहना है कि वन्य जीवन की सुरक्षा के लिए और ज्यादा प्रयास किए जाएंगे।


तैयारियां हैं पूरी...

जिले में मौसम अब खुल चुका है इसलिए एक अक्टूबर से पार्क के गेट पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे। हमारी तैयारियां जारी हैं।

शुभरंजन सेन,
डायरेक्टर, पेंच पार्क

एक नजर में पेंच पार्क

कुल क्षेत्रफल 292.83 वर्ग किलोमीटर।

1993 में टाइगर रिजर्व घोषित।

285 से अधिक प्रजाति के मिलते हैं पक्षी।

1200 से अधिक है वनस्पति प्रजाति

65 से 75 है बाघों की संख्या।

38 हैं व्यस्क बाघ।

उभयचरों की संख्या 10 प्रकार।

33 किस्म के मिलते हैं स्तनधारी जीव।

30 प्रकार के हैं रेंगने वाले जीव।

50 प्रकार की हैं मछलियां।


ये भी पढ़ें

image