20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हाथ लगे 8 लुटेरे

गुरुवार की दोपहर लखनादौन और नरसिंहपुर की सीमा के पास ढाबे में डीजल चुराते हुए कुछ लोगों को ट्रक ड्राइवरों ने पकड़ा। नरसिंहपुर के मुंगवानी थाने की पुुलिस को इन लोगों के बारे में जानकारी दी गई।

2 min read
Google source verification

image

manish tiwari

Aug 19, 2016

patrika

patrika


सिवनी
. पिछले कई दिनों से बढ़ती आपराधिक और लूट की वारदातों के बाद आलोचना का शिकार बन रही सिवनी पुलिस के लिए शुक्रवार का दिन उपलब्धि भरा रहा। पुलिस ने पिछले दिनों जिले में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। इनमें से तीन लुटेरे सिवनी पुलिस ने पकड़े हैं बाकी के पांच लुटेरों को नरसिंहपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी अवध किशोर पांडेय ने शुक्रवार को लखनादौन में एक पत्रकार वार्ता में इस बात की जानकारी दी।

हाल के दिनों में ट्रक ड्राइवरों से लुट की वारदातें सामने आईं थीं। पांच अगस्त को ट्रक क्रमांक एमपी 06 एचसी 0806 के चालक मातादीन पिता टुंडाराम प्रसाद केवट(40) निवासी भानपुर थाना सरायछोला(मुरैना) के साथ लूट की एक वारदात को अंजाम दिया गया था। मातादीन अपने ट्रक से 580 कट्टी सरकारी चावल कृषि मंडी सिवनी से इंदौर के लिए ले जा रहा था। रात तकरीबन डेढ़ बजे नरसिंहपुर रोड पर जोबा के आगे ट्रक के चके के पंचर हो जाने के कारण वह स्टेपनी बदल रहा था। इसी समय एक गाड़ी और बाइक से आधा दर्जन बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करते हुए 40 हजार रुपए लूट लिए थे और ट्रक को 20-25 किलोमीटर आगे ले गए थे। यहां एक ट्रेक्टर लाकर लुटेरों ने 35 बोरी चावल भी ले गए थे। इसके बाद ट्रक को वापस बंजारी घाटी में छोड़कर वे भाग गए थे।

इसी तरह सनाईडोंगरी में दो बैटरियां अज्ञात चोरों के द्वारा चुराए जाने की शिकायत धूमा थाने में दर्ज कराई गई थी। स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले बंडोल बाइपास में एनएच 7 में ट्रक क्रमांक एमपी17 एचएच 2803को रोककर वाहन चालक कमलेश कोल(26) निवासी रीवा और परिचालक के साथ मारपीट कर अज्ञात बदमाश 85 हजार रुपए और ट्रक की बैटरी, एक टायर, टेप रिकार्डर, पाने और लाइसेंस लूटकर ले गए थे। इन वारदातों के बाद से ही पुलिस पर लगातार दबाव बनता जा रहा था।

गुरुवार की दोपहर लखनादौन और नरसिंहपुर की सीमा के पास ढाबे में डीजल चुराते हुए कुछ लोगों को ट्रक ड्राइवरों ने पकड़ा। नरसिंहपुर के मुंगवानी थाने की पुुलिस को इन लोगों के बारे में जानकारी दी गई। मुंगवानी पुलिस ने जब इन लोगों से पूछताछ शुरु की तो उन्होंने सिवनी जिले में हाल में की गई वारदातों की भी जानकारी दी। जिसके बाद नरङ्क्षसहपुर पुलिस ने सिवनी पुलिस से संपर्क किया। मिली पुख्ता जानकारी के बाद एसपी अवध किशोर पंडेय के दिशा निर्देश में मुकेश सेन निवासी लखनादौन, राधे उर्फ राधेश्याम यादव निवासी मुंगवानी और छोटू उर्फ नंदकिशोर यादव निवासी बम्होड़ी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में इन आरोपियों ने जिले में हाल में घटित वारदातों में अपना हाथ होना कबूल कर लिया। इन लोगों ने अपने साथी अनिल यादव, पूरन उर्फ गुड्डू उर्फ बादशाह यादव, सोनू उर्फ सुनील यादव, सुनील उर्फ पप्पू यादव, शेखर यादव के साथ वारदातों की बात कही। इन आरोपियों को नरसिंहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें सिवनी पुलिस अपनी कस्टडी मे लेने का प्रयास कर रही है। तीनों आरोपियों से लूटा गया माल भी बरामद कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें

image