19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिवनी कोतवाली टीआई बने दाणी, बाल्मीकि को मिला….

लगातार चोरियां बनी कोतवाली से हटने का कारण

2 min read
Google source verification
police

police

सिवनी. कोतवाली निरीक्षक प्रदीप बाल्मीकि अब पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी होंगे। उनकी जगह बरघाट टीआई अमित विलास दाणी लेंगे। पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने गुरुवार को यह फरमान जारी किया है। उनके फरमान में दाणी की जगह कुरई में तैनात उप निरीक्षक खेमेंद्र जैतवार को अग्रिम आदेश तक के लिए बरघाट थाने का चालू प्रभार सौंपा गया है।
करीब छह माह पूर्व अनुसूचित जाति/जनजाति थाने से स्थानांतरित होकर कोतवाली पहुंचे बाल्मीकि के चार्ज लेने के कुछ दिनों बाद से ही बरघाट टीआई अमित विलास दाणी के कोतवाली आने को लेकर अटकले तेज थी। छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा थाना से अनिल सिंघई का सिवनी स्थानांतरण के बाद उनको भी कोतवाली का चार्ज दिए जाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था। इसबीच पुलिस अधीक्षक नायक के गुरुवार को जारी फरमान ने इन सब पर विराम लगा दिया है। अचानक एसपी के इस फरमान के पीछे कोतवाली क्षेत्र में लगातार चोरियों बढऩा कारण बताया जा रहा है।

दाणी को करना होगा इसका खुलासा
करीब छह माह के आकड़ों पर गौर करें तो जुआ, सट्टा व अवैध शराब के मामले कोतवाली क्षेत्र में सुर्खियों में रहे हैं। इसके अलावा दर्जनभर से अधिक चोरियां हो चुकी है, जिनका खुलासा नहीं हुआ है। इसमें अग्रवाल परिवार के घर से लाखों की ज्वेलरी व नकदी के अलावा दो दिन पूर्व नागपुर रोड सहित दो स्थानों से दो ट्रक चोरी होने का मामला सामने आया है। नए कोतवाली निरीक्षक को इन सबका खुलासा करना होगा। हालांकि बरघाट टीआई रहते दाणी के क्षेत्र में भी एक ही दिन करीब छह दुकानों में चोरी का मामला सामने आया था। इसका खुलासा करने में वे नाकाम रहे हैं। इन सबके बीच खास यह है कि दाणी करीब चार साल पूर्व कोतवाली के प्रभारी रह चुके हैं।इन सबके बीच खास यह है कि दाणी करीब चार साल पूर्व कोतवाली के प्रभारी रह चुके हैं।