8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पोस्टआफिस में एफडी करने वालों के लिए खबर…

१५ जनवरी से हाथ में नहीं आएगा एफडी पूरी होने पर चेक, बचत खाता में स्थानांतरित होने के बाद भुगतान

2 min read
Google source verification
post office seoni

अखिलेश ठाकुर सिवनी. १५ जनवरी से एफडी पूरी होने पर राशि सीधे खाते में स्थानांतरित की जाएगी। चेक से भुगतान बंद कर दिया जाएगा। उपभोक्ता खाते में राशि के स्थानांतरित होने के बाद उसकी निकासी कर पाएंगे। यह आदेश २० दिसम्बर को डाकघर सिवनी को प्राप्त हुआ। इसकी पुष्टि पोस्टमास्टर महेश पाल ने की है।
पोस्टमास्टर पाल ने बताया कि विगत दिनों एफडी की राशि २० हजार रुपए से अधिक होने पर उपभोक्ता को नकद भुगतान बंद कर दिया गया है। इससे अधिक के भुगतान चेक से हो रहे हैं। शासन ने अब नए आदेश में १५ जनवरी से इसको पूरी तरह बंद करने का निर्देश दिया है।

खाते से पैसे निकालने की निगरानी आसान
अनुमान लगाया जा रहा है कि शासन किस खाते से कितने पैसे निकाले जा रहे हैं। किसकी एफडी कब पूरी हो रही है। पूरी होने वाली राशि कितनी है। आदि पर बचत खाते से निकासी पर आसानी से नजर रख सकती है। इस उद्देश्य से एफडी पूरी होने पर उसको नकद व चेक से भुगतान बंद कर बचत खाते में पैसा स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया गया है। बचत खाते को शत-प्रतिशत आधार से लिंक करने के लिए मार्च माह तक का लक्ष्य रखा गया है। पहले ३१ दिसम्बर तक पोस्टआफिस के सभी खातों को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि तय थी, जिसे मार्र्च बढ़ाया गया है।

जिलेभर में ५० हजार से अधिक एफडी
प्रधान डाकघर सिवनी में करीब २२ हजार से अधिक एफडी के उपभोक्ता है। जिलेभर में एफडी उपभोक्ताओं की संख्या ५० हजार से अधिक है।

प्राप्त हो चुका है आदेश
एफडी पूरी होने के बाद उपभोक्ता चेक लेकर किसी दूसरे संस्थान के खाते में डाल देते हैं। इसलिए सभी खातों को आधार से लिंक करने के साथ एफडी पूरी होने पर उसकी राशि का भुगतान खाते में करने का निर्णय सरकार ने लिया है। इसका आदेश प्राप्त हो चुका है। इससे पारदर्शिता बनी रहेगी।
- अतुल तिवारी, संभागीय अधीक्षक बालाघाट