मंगलवार को अवकाश के दिन भी कलेक्टर भरत यादव ने जनसुनवाई कर 55 लोगों की गुहार सुनी। बबरिया रोड शास्त्री वार्ड से आई वृद्धा यशोदा बाई ने पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त होने की जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगाई तो कलेक्टर ने तत्काल मौके पर ही उसे रेडक्रास सोसायटी से 3 हजार रुपए की सहायता चेक के माध्यम से मकान सुधारने के लिए दिया। कलेक्टर ने अपने चैंबर में जनसुनवाई की। अपनी शिकायत व समस्याएं लेकर पहुंचे आधा सैकड़ा से अधिक लोगों के आवेदन लिए। इस दौरान एसडीएम शहर व्हीपी द्विवेदी, एसडीएम आईजे खलखो, सहायक आयुक्त आदिवासी अशोक शेण्डे, रेडक्रास के अरूण राय, तहसीलदार सिवनी आदि मौजद रहे।