15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कठपुतली का नाच दिखाकर दिया स्वच्छता का संदेश

नगर पालिका क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन

2 min read
Google source verification
कठपुतली का नाच दिखाकर दिया स्वच्छता का संदेश

कठपुतली का नाच दिखाकर दिया स्वच्छता का संदेश

सिवनी. अपने घर, मोहल्ला, वार्ड को स्वच्छ रखना है। अपने घर का कचरा मोहल्ले में रोज आने वाली कचरा गाड़ी में डालना है और बीमारी को भगाना है। इस संदेश के साथ भोपाल से सिवनी नगर में आए कठपुतली का प्रदर्शन कर रहे कलाकारों ने विभिन्न चौक-चौराहे पर कठपुतली व कलाकारों का नाच दिखाकर संदेश दिया।
पूनम कला सरगम संस्था के कलाकारों ने लोकनृत्य के अलावा कठपुतली का प्रदर्शन किया। कबीर वार्ड डूंडासिवनी में नुक्कड नाटक के माध्यम से संदेश दिया कि हमें अपने घर, मोहल्ला, वार्ड और नगर को स्वच्छ बनाना है और बीमारी को भगाना है। नालियों की सफाई रखना है। अपने घरों में दो डस्टबीन होना चाहिए एक गीले कचरे की और दूसरी सूखे कचरे की। इसके अलावा पन्नी कचरा को नालियों में नहीं फंेकना है। गुटखा खाने वाले गुटखा खाने के बाद उसके पाउच को चाहे जहां नहीं फेंकना है।
कहा कि राशन लेने जाएं तो कपड़े का थैला लेकर जाना चाहिए। प्लास्टिक का उपयोग नही करना चाहिए। सब्जी भी लेने जाएं तो कपड़े का थैला लेकर जाएं। साथ ही यह भी बताया कि प्लास्टिक से कैंसर जैसी घातक बीमारी भी होती है। इसके अलावा प्लास्टिक को जलाने से प्रदूषण फैलता है, इसलिए प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए। पॉलिथीन का इस्तेमाल न स्वयं करें और ना ही दुकानदार से लें। इसके अलावा गीले कचरे से खाद भी बनाई जाती है।
साथ ही सूखे कचरे से याने कबाड़ से जुगाड़ का उपयोग करना चाहिए। साथ ही अपने घरों के सैप्टिक टैंक को भी हर तीन वर्षो में साफ कराना चाहिए, इसके लिए वकायदा अपनी नगरपालिका नगर निगम और ग्राम पंचायत में आवेदन करें। इस कार्यक्रम को जन-जन पहुंचाने में मध्यप्रदेश सरकार के अलावा कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग, नगरपालिका अध्यक्ष शफीक खान, नगरपालिका सीएमओ पूजा बुनकर, कबीर वार्ड के पार्षद संजय भलावी, नगरपालिका के शशांक पांडे व कलाकारो में दिलीप मासूम, हेमलता जिम्बो, निर्मला भट्ट का योगदान रहा।