17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway: रेलवे का सिग्नल हुआ फेल, रेल फाटक बंद होने से फंसी एम्बुलेंस

ठेकेदार की लापरवाही से हुई समस्या, आधे घंटे यातायात हुआ बाधित

2 min read
Google source verification

सिवनी. रेलवे सिग्नल फेल होने से गुरुवार सुबह बरघाट रोड पर स्थित रेल फाटक बंद हो गया। ऐसे में लगभग आधे घंटे सडक़ यातायात बाधित रहा। बड़ी बात यह थी कि जिस समय रेल फाटक बंद हुआ उस समय एक एम्बुलेंस भी आकर रूकी थी। जिसमें गर्भवती महिला थी। लंबे समय तक फाटक बंद होने की वजह से जच्चा और बच्चा दोनों की जान पर बन आई। बताया जाता है कि स्टेशन के कुछ दूरी पर स्थित गुड्स शेड्स का विकास कार्य इस समय किया जा रहा है। रेलवे का कंस्ट्रक्शन विभाग ठेकेदार के माध्यम से यह कार्य करा रहा है। गुरुवार सुबह 9.30 बजे के आसपास रेलवे ठेकेदार गुड्स शेड्स की बाउंड्रीवॉल बनाने के लिए जेसीबी से खुदाई का काम कर रहा था। इसी कार्य में रेलवे की सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग की एक केबल कट गई। ऐसे में रेलवे का सिग्नल पूरी तरह फेल हो गया। आसपास के रेल फाटक भी बंद हो गए। बरघाट रोड पर स्थित रेल फाटक बंद होने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा। एम्बुलेंस का चालक लगभग 15 मिनट तक हॉर्न बजाता रहा।

विरोध के बाद खुला फाटक
काफी देर बाद भी जब रेल फाटक नहीं खुला और एम्बुलेंस के मरीज की जान पर बन आई तो लोगों ने इसका विरोध किया। सूचना स्टेशन को दी गई। इसके बाद फाटक खोला गया। स्थानीय लोगों का कहना था कि ट्रेन न होने के बावजूद भी रेल फाटक बंद करना सही नहीं है।

नियमों का नहीं रखा जा रहा है ध्यान
रेलवे के नियम के अनुसार अगर कोई ठेकेदार रेलवे कार्य कर रहा है तो उस दौरान रेलवे का कोई अधिकारी या कर्मचारी जरूर होना चाहिए। जिससे वह सही जानकारी ठेकेदार को दे सके। अक्सर देखने में आता है कि जल्दबाजी के चक्कर में ठेकेदारों द्वारा काम किया जाता है और फिर खामियाजा आम आदमी को भूगतना पड़ता है।