19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हावड़ा मुंबई से जोड़ेगी सिवनी-कटंगी नई रेल लाइन

नई रेल लाईन को आगामी रेल बजट में जोड़कर स्वीकृत किया जाए ताकि शीघ्र कार्य प्रारंभ होने की प्रक्रिया शुरू हो सके।

2 min read
Google source verification
katangi1.jpg

सिवनी. बालाघाट/सिवनी सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने दिल्ली प्रवास के दौरान रेलवे बोर्ड सदस्य मोहित सिन्हा से मुलाकात किए। सिवनी-कटंगी नइरेल लाइन को आगामी बजट में जोड़कर स्वीकृत करने। रेल मंत्रालय के प्रधान कार्यकारी निदेशक देवेन्द्र कुमार से छिंदवाड़ा-नैनपुर डीजल ट्रेन शीघ्र प्रारंभ करने एवं उसकी कनेक्टिविटी पातालकोट एक्सप्रेस एवं पेंचव्हेली ट्रेन से करने। गोंदिया-बालाघाट पेसेंजर ट्रेन को उसकी समय-सारणी अनुसार चलाने, जबलपुर-नैनपुर-गोंदिया सीधी रेल सेवा शुरू करने सहित रेलवे से संबंधित विभिन्न मांगों पर चर्चा की। इस चर्चा के सार्थक सफलता मिलने की उम्मीद है। इसकी पुष्टि सांसद डॉ. बिसेन ने की है।

सांसद डॉ. बिसेन ने मंगलवार व बुधवार को दिल्ली प्रवास पर रहने के दारान सबसे पहले रेलवे बोर्ड सदस्य मोहित सिन्हा से भेंट कर उन्हें अवगत कराया कि पूर्व में लोकसभा की आसंदी के समक्ष एवं किए गए पत्राचार स्वरूप सिवनी को सीधे हावड़ा मुम्बई लाईन से जोड़ने वाली सिवनी-कटंगी रेल लाईन का जो सर्वे किया गया है उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उन्होंने मांग रखी कि अब सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इस नई रेल लाईन को आगामी रेल बजट में जोड़कर स्वीकृत किया जाए ताकि शीघ्र कार्य प्रारंभ होने की प्रक्रिया शुरू हो सके। इसके बाद सांसद डॉ. बिसेन ने देवेन्द्र कुमार प्रधान कार्यकारी निदेशक (कोचिंग) रेल मंत्रालय से भेंट कर छिंदवाड़ा-सिवनी-नैनपुर डीजल ट्रेन शीघ्र प्रारंभ करने की मांग रखते हुए दोनों ट्रेनों की समय-सारणी में संशोधन कर उनकी कनेक्टिविटी पातालकोट एक्सप्रेस एवं पेंचव्हेली से करने की बात रखी ताकि संबंधित क्षेत्रवासियों को दिल्ली एवं भोपाल इंदौर जाने की सहूलियत प्राप्त हो सकें। उन्होंने यह भी मांग रखी कि छिंदवाड़ा से नैनपुर जाने वाली ट्रेनों की समय-सारणी में ऐसा संशोधन किया जाए ताकि यात्रियों को नैनपुर से जबलपुर की कनेक्टिविटी मिल जाए। सांसद ने प्रधान कार्यकारी निदेशक के संज्ञान में मालगाड़ियों के कारण गोंदिया-बालाघाट-कटंगी पेसेंजर ट्रेनों की लेट लतीफी को लाते हुए समय अनुसार ट्रेनों के संचालन की व्यवस्था तत्काल बनाने की मांग रखी ताकि यात्रियों को बेवजह परेशानी से छुटकारा मिल सके। उन्होंने कोरोना काल में बंद की गई इतवारी से तिरोड़ी के बीच चलने वाली पेसेंजर ट्रेन को पुन: चालू करने और उसे बालाघाट-नैनपुर होते हुए जबलपुर तक बढ़ाने की मांग रखी। सांसद ने ध्यान आकृष्ट कराया कि वर्तमान में गोंदिया से नैनपुर एवं जबलपुर से नैनपुर यात्री ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन इनकी एक दूसरे से कनेक्टिविटी नहीं है।