20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर हुए असामाजिक, डालीं अश्लील क्लिप

ग्रुप में शनिवार-रविवार की रात लगभग 12 बजे के बाद एक मेंबर राजेन्द्र गोल्हानी के मोबाइल नंबर से एक के बाद एक कर तीन चार अश्लील वीडियो क्लिप डाले गए।

2 min read
Google source verification

image

manish tiwari

Jul 09, 2017

crime,crime in mp,crime in bhopal,crime ratio in b

crime,crime in mp,crime in bhopal,crime ratio in bhopal,crime ratio in mp,crime petrol,porn clip,Zonal Officer Watching porn clip,municipality corporation,investigation order,Mayor,news channel,Alok Sharma,mp news,mp police,police



सिवनी
. जिले में इन दिनों सोशल मीडिया में मर्यादा की लक्ष्मण रेखा लांघे जाने की घटनाओं में तेजी से इजाफा होता नजर आ रहा है। जुलाई माह के पहले हफ्ते में ही गंगेरूआ और अब लखनादौन में सोशल मीडिया ग्रुप में अश्लील वीडियो क्लिप डाले जाने का मामला सामने आया है।

लखनादौन में नगरपरिषद लखनादौन नाम के ग्रुप में शनिवार-रविवार की रात लगभग 12 बजे के बाद एक मेंबर राजेन्द्र गोल्हानी के मोबाइल नंबर से एक के बाद एक कर तीन चार अश्लील वीडियो क्लिप डाले गए। इस ग्रुप में नगर परिषद के पार्षद और पदाधिकारी भी शामिल हैं। इस बात को लेकर रविवार को शहर से लेकर जिले भर में चर्चाओं का दौर जारी रहा। नगरपरिषद के आने वाले दिनों में चुनाव होने वाले हैं ऐसे में एक महिला पार्षद पुत्र द्वारा इस तरह के वीडियो डाले जाने से चर्चाओं का दौर जारी है।

इस मामले में राजेन्द्र गोल्हानी का कहना है कि रात में उनके पहचान के तीन चार लोग आए थे जो उनका मोबाइल लेकर चले गए थे। सुबह वह मोबाइल लौटाया गया। इस दौरान क्या हुआ इसकी जानकारी उन्हें लोगों से मिली। जब उनसे यह पूछा गया कि क्या इस मामले में उन्होंने कहीं शिकायत की है तो उनका कहना था कि वे थाने गए थे लेकिन वहां पर दस रुपए के स्टांप पेपर में शपथ पत्र मांगा गया और रविवार होने के कारण स्टांप पेपर नहीं मिल सका।

वहीं इस ग्रुप में मेंबर और नगर परिषद के उपाध्यक्ष किशोर यादवव का कहना है कि यह कृत्य अक्षम्य है। यह कैसे हो सकता है कि कोई किसी का मोबाइल ले जाए और इस तरह के ग्रुप में अश्लील क्लिप डाल दे। यादव ने इस मामले में दोषी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस मामले से लखनादौन परिषद की छवि धूमिल हुई है।

ये भी पढ़ें

image