
एक मिनट की एसपी से बातचीत और सालों की समस्या का हुआ समाधान
सिवनी. सर, मैं 75 वर्षीय बुजुर्ग बोल रहा हूं। मेरा पुत्र हार्ट का मरीज है। उसका उपचार कराने मुझे सुबह नागपुर जाना है। घर के सामने मोहल्ले के लोगों का वाहन खड़ा रहता है। इससे मुझे बाहर निकलने में परेशानी होती है। यह बात पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव को 75 वर्षीय शैलेंद्र भार्गव ने सोमवार की देर शाम को बताई। इस पर पुलिस अधीक्षक श्रीवास्तव ने यातायात थाना प्रभारी राजन उइके को निर्देश दिया किया कि मौके पर पहुंचकर पूरे मामले को समझे और वृद्ध की समस्या का समाधान करें। इसकी पुष्टि यातायात थाना प्रभारी उइके ने की है।
शहर के सोनी मोहल्ला निवासी शैलेंद्र भार्गव ने 'पत्रिकाÓ को बताया कि पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव को मैंने सोमवार की देर शाम 9.26 बजे कॉल किया। कॉल रिसीव नहीं हुआ। उधर से 9.32 बजे पुलिस अधीक्षक का वापस कॉल आया। उन्होंने पूछा कौन बोल रहे हो। इस पर मैंने उनको पूरी बात बताई। इसके बाद 9.39 बजे मेरे पास यातायात थाना प्रभारी राजन उइके का कॉल आया।
उन्होंने पूरी बात पूछी और दो आरक्षक को भेजा। आरक्षक 9.56 बजे मेरे घर के सामने पहुंच गए। बताया कि दोनों ने घर के सामने खड़े वाहनों के मालिकों की पूरी जानकारी ली और उनको बुलाकर वापस वाहन ले जाने के निर्देश दिए। करीब 30 मिनट से अधिक समय तक आरक्षक मौके पर रहे और घर के सामने खड़े चार वाहनों को तत्काल हटवाया।
दुबारा वाहन मालिकों को घर के सामने वाहन नहीं खड़े करने की बात कही। चेतावनी दिया कि यदि वे नहीं माने तो नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बुजुर्ग भार्गव ने पुलिस की तारीफ की। बताया कि करीब एक मिनट की बातचीत के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद सालों से बनी समस्या का समाधान हो गया। बताया कि मैं इस समस्या को लेकर लंबे समय से परेशान था।
वर्जन -
मेरे पास देर शाम एक बुजुर्ग का कॉल आया था। यातायात थाना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया था।
- रामजी श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक सिवनी
Published on:
04 Apr 2023 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
