12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sports: राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिवनी का दबदबा

खिलाडिय़ों ने जीते 3 स्वर्ण सहित 6 पदक, अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के लिए हुआ चयन

less than 1 minute read
Google source verification

सिवनी. जिला सोलन(हिमाचल प्रदेश) स्थित वाईएस परमार कृषि एवं वानिकी विश्वविद्यालय में 21 से 25 सितम्बर तक आयोजित वाको इंडिया जूनियर नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिवनी के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन कर मध्यप्रदेश और जिले का नाम रोशन किया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 28 राज्यों के लगभग 1000 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सिवनी की तीन प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों ने अलग-अलग भार वर्गों में अपने अद्वितीय खेल कौशल का परिचय देते हुए 3 स्वर्ण, 1 रजत और 2 कांस्य पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया। इसमें खिलाड़ी अनुप्रिया कौरव, अथर्व कौरव,
ऐश्वर्या अवधवाल शामिल रही। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी अनुप्रिया कौरव और अथर्व कौरव को उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए आगामी वल्र्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप, उज्बेकिस्तान में मध्यप्रदेश और भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित किया गया है। खिलाडिय़ों के नगर आगमन पर नागरिकों एवं खेल प्रेमियों ने भव्य स्वागत किया। इस उपलब्धि पर विधायक दिनेश राय, जिला कलेक्टर संस्कृति जैन, जिला पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता सहित अन्य गणमान्य ने खुशी जताई।