19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाविद्यालय में हुआ विद्यार्थियों व पालकों का सम्मान

शासकीय महाविद्यालय में पालक सम्मेलन का आयोजन

2 min read
Google source verification
वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक : पटवारी ने एक दिन पहले कराया था पेपर सॉल्व

वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक : पटवारी ने एक दिन पहले कराया था पेपर सॉल्व

बरघाट. शासकीय महाविद्यालय बरघाट में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष देवेन्द्र राहंगडाले व सदस्य, पालकों, स्टाफ और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में गुरूवार को पालक सम्मेलन आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डॉ. प्रदीप त्रिवेदी ने बताया कि महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए पालक सम्मेलन शासन के मंशा अनुरूप आयोजित किया गया है। जनभागीदारी समिति अध्यक्ष ने कहा कि महाविद्यालय का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कार्यक्रम प्रभारी प्रो. एसके मरावी ने बताया कि प्रतिभावान विद्यार्थी शक्ति ठाकुर पिता नंदकिशोर ठाकुर, आयुषी पिता सुरेन्द्र गहरवार, अजय पिता नेमीचंद बोपचे, संगीता पिता दीपचंद चौहान, हेमेन्द्र पिता विजय बघेल, मोनिका पिता चतुर्भुज बघेल, अंजलि पिता आधारसिंह बघेल आदि का पालकों सहित विद्यार्थियों का माला, शाल-श्रीफल से अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के बेहतर संचालन के लिए पालकों से सुझाव लिए गए। इसके बाद प्राचार्य सीबी झारिया ने महाविद्यालय में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी, उपलब्धियां तथा समस्याओं से अवगत कराया। जनभागीदारी अध्यक्ष ने शासन की संचालित विद्यार्थी हितग्राही योजनाओं की जानकारी दी तथा महाविद्यालय में नियमित रूप से छात्राओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आयुष विभाग का शिविर लगवाने की जानकारी दी। इसी के साथ सभी छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में पहुंचाने एवं आवश्यक सहयोग करने के लिए सभी पालकों से कहा। प्राचार्य ने कहा कि पालक सम्मेलन का यह प्रयास महाविद्यालय हित, छात्र हित में एक अभिनव प्रयोग है। कार्यक्रम में प्रो. बीएल इनवाती सहित शैक्षणिक स्टाफ व पालक, विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।


सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पर भी नहीं बनी थी राशन पर्ची
गम्भीर बीमारी से पीडि़त महिला मनीषा परते ने कई बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाए, तब भी उसको राशन की सरकारी मदद पाने के लिए खाद्यान्न पर्ची नहीं बन पाई थी। तब उसने जन उपयोगी लोक अदालत में खाद्यान्न पर्ची बनवाने के लिए आवेदन दिया था।
जन उपयोगी लोक अदालत के पीठासीन अधिकारी विकास शर्मा ने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को इस संबंध में नोटिस जारी कर जानकारी मांगी गई थी। तब खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने जन उपयोगी लोक अदालत में जवाब प्रस्तुत कर बताया कि मनीषा की खाद्य आपूर्ति पर्ची बना दी गई है और उसे शीघ्र ही राशन मिलने लगेगा। जन उपयोगी लोक अदालत के प्रयास से मनीषा परते की खाद्य आपूर्ति पर्ची बन पाई है। महिला ने इस मदद के मिलने पर खुशी जाहिर की है।