24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूसरे दिन भी छात्रा की मौत के कारणों से नहीं उठा पर्दा

गांव में शोक, पुलिस जुटी जांच में

less than 1 minute read
Google source verification

image

Santosh Dubey

Jan 18, 2017

seoni

seoni

सिवनी. स्कूल में भाई-बहन की तबीयत खराब होने और इलाज के दौरान बहन की मौत के मामले में अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है। सोमवार को बालिका और दो बकरियों की मौत के मामले में डॉक्टर फिलहाल किसी भी नतीजे पर पहुंचने में असफल रहे हैं। मंगलवार को प्रीति और दो बकरियों का पोस्टमार्टम करके बिरसा जांच के लिए आगे भेज दिया गया है। रिपोर्ट के बाद भी वस्तुस्थिति सामने आ पाएगी।
विकासखण्ड बरघाट के अरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सजनवाड़ा निवासी कक्षा 9वीं की छात्रा प्रीति और उसका छोटा भाई शुभम स्कूल पहुंचने पर तबीयत खराब हो गई थी। जहां उपचार के दौरान प्रीति की मौत हो गई वहीं घर में पालतु दो बकरियों की मौत होने पर गांव में हड़कम्प मच गया है। सोहनलाल वारेश्वर की 14 वर्षीय पुत्री की मौत और पुत्र शुभम की तबीयत खराब होने के साथ बकरियों की मौत की पहेली अभी तक डॉक्टरों के समक्ष पहेली बनी हुई है। किसी भी प्रकार का जहर की सम्भावनाओं से भी डॉक्टरों ने इंकार किया है। वहीं इस मामले में अरी थाना प्रभारी सौरभ पटेल ने बताया कि पूछताछ में कुछ भी सामने नहीं आया है। सिवनी से डायरी आने के बाद जांच की जाएगी।
इस मामले में पशु चिकित्सक डॉ. आरएस देशमुख ने बताया कि बकरियों की मौत का कारण भी सामने नहीं आया है। पीएम कर बिरसा जांच के लिए आगे भिजवा दिया गया है।
इनका कहना है
प्रीति की मौत के मामले में प्रथम दृष्टा में शारीरिक रूप में कोई विशेष परिवर्तन समझ में नहीं आ रहा है। बिरसा जांच के लिए सागर भिजवा दिया गया है। वहीं शुभम की हालत सामान्य है।
डॉ. मुकुन्द वासनिक, सिवनी।

ये भी पढ़ें

image