जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश शासन को किसानो के प्रति जिस संवेदशीलता का परिचय देना चाहिए। उन्होंने मांग की है कि शासन किसानों पर आई विपदा के समय सहज होकर उदारतापूर्ण व्यवहार अपनाए और उन्हें बर्बाद हुई फसलों का पर्याप्त मुआवजा प्रदान करते हुए अन्य योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में शीघ्र रोजगार मूलक कार्य प्रारंभ कराकर मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई है। पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि से नष्ट फसल का जायजा लेकर किसानों को मुआवजा दिलाने में सहयोगी बनने का भरोसा देते कांग्रेसजनों द्वारा खेतों का जायजा लिया जा रहा है। इसी क्रम में कांग्रेस प्रदेश सचिव राजा बघेल, जिला कांग्रेस महामंत्री शिव सनोडिया, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष प्रवेश भालोटिया, घनश्याम सनोडिया मोहगांव, संजय बघेल जैतपुर, अंशुल अवस्थी, भावेश वर्मा, शशि भूषण बघेल, प्रहलाद पटेल ने जैतपुर, किसनपुर, मडवा, ठरका खेडा, पिपरिया, हथनापुर, जाम व अन्य ओला प्रभावित ग्रामों का निरीक्षण किया। कांग्रेस के निरीक्षण दल ने फसलों के हुए नुकसानी के संबध में अपनी रिपोर्ट तैयार की है।