सिवनी. शहर से सटे बरघाट रोड बायपास किनारे सरकारी जमीन का लोगों ने इस कदर बंदरबांट किया है, कि अब पूरी की पूरी बस्ती यहां बस चुकी है, इसको हटा पाना प्रशासन के लिए भी मुश्किल साबित होगा। जागरूक नागरिकों का कहना है कि ग्राम पंचायत छिडिय़ा पलारी के चूना-भट्टी में बीते करीब पांच साल से पंचायत के जिम्मेदारों की शह पर अतिक्रमण हो रहे हैं, बावजूद इसके प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की। बिना शासन की अनुमति के बसा दी गई इस सरकारी जमीन पर संदिग्ध गतिविधियां भी संचालित होने की लोगों के द्वारा शिकायत की जा रही हैं। बताया जाता है कि चूना-भट्टी क्षेत्र में कुछ ऐसे लोगों के द्वारा मकान बना लिया गया है, जो इस क्षेत्र के निवासी नहीं है और गतिविधियां भी ठीक नहीं लगतीं। पूर्व कलेक्टर भरत यादव के कार्यकाल में भी ग्रामवासियों द्वारा इस सरकारी जमीन पर काबिज अतिक्रमण को सख्ती से हटवाने की मांग की गई थी, तब कलेक्टर ने कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया था, लेकिन तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत से इस पर गंभीरता नहीं दिखाई गई।