24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहुत कठिन है डगर स्कूल की …

बाकी दिनों में भी पानी और दलदल के कारण बच्चों को दिक्कतें होती हैं। ऐसे में बच्चों को उनके अभिभावक कांधे में बैठाकर नाला पार कराकर स्कूल पहुंचाते हैं।

2 min read
Google source verification

image

manish tiwari

Jul 08, 2017

patrika

patrika


सिवनी
. सरकार की मंशा छात्रों को स्कूल तक पहुंचाने की है। कई बार प्रदेश के मुखिया यह कहते रहे हैं हैं कि यदि बच्चे स्कूल तक नहीं पहुंच पाते तो स्कूल को उनके पास पहुंचना चाहिए। सरकारी प्रयासों के बावजूद बच्चों को स्कूल तक पहुंचने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। ऐसा ही एक मामला जनपद सिवनी की डोकररांजी ग्राम पंचायत का है जहां के समनापुर गांव में प्राइमरी स्कूल के बच्चों को स्कूल पहुंचना किसी मशक्कत से कम नहीं है।

ग्राम पंचायत डोकररांजी के समनापुर गांव में प्राइमरी स्कूल में पढऩे जाने वाले स्कूल के बच्चों को इन दिनों स्कूल जाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के बाद सड़क के बीच पडऩे वाला एक नाला बच्चों को स्कूल जाने से रोक रहा है। बच्चे फिर भी जान जोखिम में डाल कर नाला पार कर स्कूल जाने को मजबूर हैं। ग्राम पंचायत की लाख कोशिशों के बाद नाले पर पुल नही बन पाया है।

समनापुर गांव में कहने को तो सरकार ने नौनिहालों की शिक्षा के लिए उन्नयन शाला खोल रखी है लेकिन स्कूल तक जाने का रास्ता आज तक नही बन पाया है। रास्ते के बीच में एक नाला पड़ता है जो बारिश में पानी भर जाने के बाद बच्चों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। तेज बारिश में नाला पूरी तरह भर जाता है। गांव का सम्पर्क आसपास के गांवों से टूट जाता है। फिर स्कूल के बच्चों और गांव वालों को मुख्य सड़क तक जाने के लिए 10 किलो मीटर का चक्कर लगा कर आना-जाना पड़ता है। बारिश के मौसम में यह हाल कई वर्षों से है।

बारिश के दिनों में नाले में बाढ़ आने की दशा में बच्चों का स्कूल पहुंचना मुश्किल हो जाता है। बाकी दिनों में भी पानी और दलदल के कारण बच्चों को दिक्कतें होती हैं। ऐसे में बच्चों को उनके अभिभावक कांधे में बैठाकर नाला पार कराकर स्कूल पहुंचाते हैं। पानी होने की दशा में नाले में हर समय अनहोनी का खतरा बना रहता है। ग्राम पंचायत के सरपंच अमित राय का कहना है कि वे अफसर, मंत्री से लेकर सीएम के दरवाजे तक की कुण्डी खटखटा चुके है लेकिन कहीं भी नाले पर पुल बनाने के लिए मदद नही मिली। इस मामले में जिले के नवागत कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड का कहना है कि जल्द ही इस नाले में पुल बनवा दिए जाने की कोशिश की जाएगी।