बारिश के दिनों में नाले में बाढ़ आने की दशा में बच्चों का स्कूल पहुंचना मुश्किल हो जाता है। बाकी दिनों में भी पानी और दलदल के कारण बच्चों को दिक्कतें होती हैं। ऐसे में बच्चों को उनके अभिभावक कांधे में बैठाकर नाला पार कराकर स्कूल पहुंचाते हैं। पानी होने की दशा में नाले में हर समय अनहोनी का खतरा बना रहता है। ग्राम पंचायत के सरपंच अमित राय का कहना है कि वे अफसर, मंत्री से लेकर सीएम के दरवाजे तक की कुण्डी खटखटा चुके है लेकिन कहीं भी नाले पर पुल बनाने के लिए मदद नही मिली। इस मामले में जिले के नवागत कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड का कहना है कि जल्द ही इस नाले में पुल बनवा दिए जाने की कोशिश की जाएगी।