scriptDevelopment: निर्माण कार्यों के दौरान होगा डायवर्जन, गुणवत्ता का रखना होगा ध्यान | There will be diversion during construction work, quality will have to be taken care of | Patrika News
सिवनी

Development: निर्माण कार्यों के दौरान होगा डायवर्जन, गुणवत्ता का रखना होगा ध्यान

कलेक्टर ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश

सिवनीSep 12, 2024 / 03:24 pm

ashish mishra

  • , प्रोजेक्टर डायरेक्टर को नोटिस

सिवनी. कलेक्टर संस्कृति जैन ने बुधवार को निर्माण विभाग की बैठक लेकर विभागों द्वारा जिले में कराए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, भवन विकास निगम, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़, एमपीआरडीसी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जल संसाधन विभाग, जल निगम तथा पीएचई के अधिकारियों की उपस्थिति रही। बैठक में कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग अंतर्गत केन्द्रीय अधोसंरचना निधि से बनाए जा रहे 42.28 किमी बंडोल-कोहका मार्ग के साथ ही विभाग अंतर्गत बनाई जा रही अन्य सडक़, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के इकाई क्रमांक-1 एवं 2 में शामिल सभी सडक़ों के निर्माण कार्यों की प्रगति के साथ ही एमपीआरडीसी विभाग द्वारा बनाए जा रहे बंडोल-चौरई मार्ग के साथ-साथ जिला मुख्यालय के मॉडल रोड के कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने निर्माण कार्यों के दौरान व्यवस्थित डायवर्जन एवं निर्माण सुरक्षा मानकों का पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्यों को पूरी गुणवत्ता से पूर्ण करने के निर्देश सभी सडक़ निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से विभाग अंतर्गत बनाए जा रहे विभिन्न विभागों के भवनों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, सडक़ों, पुल-पुलियाओं की प्रगति के साथ-साथ रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत ग्रामवार जारी रोजगार चयन तथा विकास कार्यों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसी तरह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत उप-स्वास्थ्य केन्द्रों तथा भवन विकास निगम द्वारा बनाए जा रहे सीएम राइज स्कूल छपारा, सीएम राईज स्कूल घंसौर, सीएम राइज स्कूल सुकतरा, सीएम राइज स्कूल मुर्गहाई, केवलारी, डूंडासिवनी के साथ ही कन्या शिक्षा परिसर छपारा, लखनादौन, कुरई की भी पृथक-पृथक प्रगति की समीक्षा की गई।
स्कूल एवं छात्रावास कार्यों का अवलोकन
कलेक्टर ने जनजातीय कार्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी निर्माणाधीन छात्रावासों एवं स्कूलों के निर्माण कार्यों का अवलोकन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग एवं पेंच परियोजना के निर्माणाधीन परियोजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने जल संसाधन विभाग के निर्माणाधीन सभी 15 जलाशयों के कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने को कहा है।
ग्रामों में तत्काल कार्य होंगे प्रारंभ
समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने पेंच व्यपवर्तन परियोजना द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सिंचाई के लिए निर्माणाधीन केनाल निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ कार्यपालन यंत्री से लेकर संबंधित अधिकारियों से सिंचाई कार्ययोजना की प्राथमिक जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसी तरह कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जल निगम की एकल एवं समूह नलजल योजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने एकल ग्राम नलजल योजना में शामिल 752 ग्राम एवं समूह नलजल योजना के 793 ग्रामों में जलापूर्ति की स्थिति की जानकारी लेकर अप्रारंभ योजना वाले ग्रामों में तत्काल कार्य प्रारंभ करने को कहा। उन्होंने नलजल योजनाओं के कार्य के दौरान सडक़ों एवं अन्य शासकीय संपत्तियों की टूट-फूट की शिकायतों के लिए दोनों विभागों के अधिकारियों को संबंधित अनुबंधकर्ता से त्वरित मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए हैं।
प्रोजेक्टर डायरेक्टर को नोटिस
बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग के सक्षम अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की एवं प्रोजेक्टर डायरेक्टर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

Hindi News / Seoni / Development: निर्माण कार्यों के दौरान होगा डायवर्जन, गुणवत्ता का रखना होगा ध्यान

ट्रेंडिंग वीडियो