थ्री नॉट थ्री राइफल व एसएलआर को वापस मंगाएगा पुलिस मुख्यालय, हेडक्वार्टर में जमा है थ्री नॉर थ्री राइफल, ड्रिल प्रैक्टिस में होता है उपयोग
अखिलेश ठाकुर सिवनी. अंग्रेजों के जमाने की प्रमुख राइफलों में शुमार थ्री नॉट थ्री राइफल इतिहास की बात बनने के करीब पहुंच गई है। थानों में तैनात सिपाहियों और हवलदारों के बाद अब केवल ड्रिल प्रेक्टिस उपयोग के लिए हेडक्वार्टर पहुंची थ्री नॉट थ्री राइफल की जगह जल्द ही इंसास का उपयोग होगा। पुलिस मुख्यालय से इसकी तैयारी चल रही है। सबसे पहले थानों पर तैनात सिपाहियों और हवलदारों को इससे लैस किया जा रहा है। आकड़ों के अनुसार जिले के लगभग ५० फीसदी को उक्त राइफल से लैस किया जा चुका है। हालही में इंसास राइफल का एक खेप पुलिस मुख्यालय से हेडक्वार्टर सिवनी पहुंचा है, जिसको थाने में देने की प्रक्रिया चल रही है।
जिले में तेजी से बढ़ रहे लूट, डकैती, चोरी, छिनैती, हत्या व अन्य अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में औसतन कमजोर दिख रही जिला पुलिस को अत्याधुनिक हथियार से सुसज्जित करने में पुलिस महकमा
ध्यान दे रहा है। पखवारेभर के अंदर पुलिस मुख्यालय से आए करीब दो सौ इंसास राइफल को थाने पर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कुछ थानों पर राइफल पहुंच चुकी है, जबकि कुछ को भेजने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसारथ्री नॉट थ्री राइफल व एसएलआर राइफल को विदड्राल (वापस) करने की तैयारी है। उसी के तहत अब इंसास सभी थानों में भेजी जा रही है। इससे ड्यूटी के दौरान जरुरत पर सिपाहियों और हवलदारों को फायरिंग करने में सुविधा रहेगी।