
मालियों को दिया गया दो दिवसीय प्रशिक्षण
सिवनी. उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग सिवनी के तत्वावधान में दो दिवसीय माली एवं स्थाई कर्मी प्रशिक्षण का कार्यक्रम संजय निकुंज में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष मीना बिसेन एवं जिला पंचायत सदस्य आशा चंदेल उपस्थित हुई।
कार्यक्रम के संबंध में उद्यानिकी विभाग की अधिकारी नीलम पाटिल ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि पौधों को लगाते समय ग्राफ्टिंग एवं बर्डिंग एवं अन्य विधियों से पौध प्रबंधन किया जाता है तो पौधों का विकास गति से होता है। इसी बात को इस दो दिवसीय आयोजन के दौरान बताने का प्रयास किया गया। आयोजन में सिवनी, छिंदवाडा, बालाघाट, मंडला से आए मालियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष मीना बिसेन ने कहा कि आज केन्द्र सरकार की मंशा है कि नई तकनीकी से हम पौधों को ऊगाने का प्रयास करें। जिससे हमें इन पौधों की ग्रोथ देखने को मिले उद्यानिकी विभाग एवं संजय निकुंज द्वारा विगत कई वर्षों से यह प्रयास किए जा रहे हैं जिसकी जितना सराहना की जाए कम है।
जिला पंचायत सदस्य आशा चंदेल ने कहा कि आज के दौर में जब वृक्षों की कटाई हो रही है ऐसे में जिला उद्यानिकी विभाग द्वारा पौधे तैयार करके उन्हें ऊगाने के लिए प्रेरित कर रहा है। निश्चित ही उनका यह प्रयास अनुकरणीय है। इस आयोजन में चार जिलों से आए मालियों को जो प्रशिक्षण दिया गया है। इसके माध्यम से हमें फलों की वही नस्ल और इनके स्वाद अवश्य मिलेंगे। जिन पौधों को बर्डिंग कर दिया जाता है उसमें हमें वही तत्व प्राप्त होते हैं। समापन अवसर पर उपस्थित मालियों ने अपने अनुभव से भी कुछ जानकारियां दी तथा उपस्थितजनों ने अपनी शंका का समाधान किया। कार्यक्रम के अंत में उद्यानिकी अधिकारी प्रतिमा पाटिल ने उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।
Published on:
08 Jul 2019 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
