पुलिस ने आरोपी कामिल खान के विरुद्ध 41 (1,4) सीआरपीसी 379 आईपीसी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जबलपुर के संबंधित स्थानों को आरोपी कामिल खान की जानकारी दे दी है। आरोपी से अन्य चोरी के मामलों का खुलासा भी हो सकता है। यह पूरी कार्रवाई लखनादौन थाना प्रभारी शिवराज सिंह, हवलदार संतोष बेन, आरक्षक सुमित वर्मा, फकीर चंद के द्वारा गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हैं। पूछताछ में संभावना है कि वाहन चोरी करने वाले और दूसरे लोगों की जानकारी पुलिस को मिल सकती है।