24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

आरोपी के विरुद्ध जबलपुर के मदन महल, गढ़ा, गोरखपुर थाने समेत अन्य थानों में कई मामले दर्ज हैं। आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि वह इन तीनों वाहनों को जबलपुर से लखनादौन बेचने के लिए लाया था।

2 min read
Google source verification

image

manish tiwari

Sep 14, 2016

patrika

patrika


सिवनी.
बुधवार को पुलिस त्यौहारों के मद्देनजर शहर के प्रमुख मार्गो पर वाहन चेकिंग कर रही थी कि इसी दौरान कामिल खान पिता सिराज खान मुन्ना (24) बाइक से गुजर रहा था। तभी पुलिस ने वाहन रोककर ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के दस्तावेज मांगे तो आरोपी बहाने बनाने लगा। जिस पर पुलिस को शक हुआ और वाहन को जब्त कर आरोपी कामिल खान को पूछताछ के लिए थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी की बात स्वीकार की। साथ ही एक अन्य बाइक और एक ऑटो चोरी की बात भी पुलिस को बतलाई। आरोपी कामिल खान की निशानदेही पर दो बाइक और एक ऑटो की जब्ती पुलिस ने की।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी कामिल खान एक शातिर चोर है जो जबलपुर के आधार ताल थाने के टेढ़ी नीम मोहल्ला निवासी है। इसके पिता लखनादौन के वार्ड नंबर 10 मस्जिद के पास रहने लगे हैं जहां आरोपी का आना जाना लगा रहता था। पुलिस ने आरोपी के पास से दो दोपहिया वाहन एमपी20 एमएस 2058, एमपी 20 एमएन 3545 और एक ऑटो एमपी 20 आर 0927 ( पीले रंग का) को जब्त किया है। आरोपी के विरुद्ध जबलपुर के मदन महल, गढ़ा, गोरखपुर थाने समेत अन्य थानों में कई मामले दर्ज हैं। आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि वह इन तीनों वाहनों को जबलपुर से लखनादौन बेचने के लिए लाया था।

पुलिस ने आरोपी कामिल खान के विरुद्ध 41 (1,4) सीआरपीसी 379 आईपीसी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जबलपुर के संबंधित स्थानों को आरोपी कामिल खान की जानकारी दे दी है। आरोपी से अन्य चोरी के मामलों का खुलासा भी हो सकता है। यह पूरी कार्रवाई लखनादौन थाना प्रभारी शिवराज सिंह, हवलदार संतोष बेन, आरक्षक सुमित वर्मा, फकीर चंद के द्वारा गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हैं। पूछताछ में संभावना है कि वाहन चोरी करने वाले और दूसरे लोगों की जानकारी पुलिस को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें

image