सिवनी. जिला मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं सरकारी व्यवस्थाओं की पोल भी खोलकर रख दी है। जिला अस्पताल भवन की छत टपक रही है। ऐसे में अस्पताल के कॉरिडोर से आने वाले मरीज एवं परिजन मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वार्डों में भी आने-जाने में परेशानी हो रही है। शहर में निचले इलाकों में पानी भर जाने से लोग परेशान हैं। वहीं कई जगह सडक़ें दलदल में तब्दील हो गई हैं।