सिवनी. जिले के बींझावाड़ा में सर्प मित्र ने एक कोबरा सांप की जान बचाने में न सिर्फ उसकी मदद की बल्कि उसका ऑपरेशन कराने के बाद कुछ दिन अपने पास रखा और स्वस्थ्य होने पर फिर उसे जंगल में छोड़ा। दरअसल बींझावाड़ा में बीते दिनों एक घर में फर्श का काम चल रहा था। इसी दौरान जमीन के नीचे से कोबरा सांप निकला। खुदाई के दौरान चोट लग जाने से सांप घायल हो गया था। लोगों ने तत्काल सर्प मित्र प्रवीण तिवारी को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने कोबरा सांप का रेस्क्यू किया और फिर उसे वेटेनरी डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे। जहां लगभग सांप का सफल ऑपरेशन किया गया।