सिवनी. विकासखण्ड केवलारी के समीपस्थ ग्राम डोकररांजी से लगे खेत में जंगल से भटककर काला घायल अवस्था में काला हिरण आ गया। गांव के किसान स्वराज बघेल जब अपने खेत पहुंचे तो घायल अवस्था में काला हिरण को देखा। जिसकी सूचना वन विभाग को दी।
वन विभाग के कर्मचारियों ने पंचनामा के दौरान बताया कि हिरण के बाएं पैर पर पुराना घाव होने के कारण पैर जख्मी हो गया। पुराना घाव होने के कारण हिरण ठीक तरीके से चलने में असमर्थ था। गांव के जयप्रकाश बघेल, राजकुमार बघेल, नरेन्द्र बघेल व अन्य ग्रामीणों ने गांव से लगभग एक किलोमीटर दूरी से घायल काले हिरण को उठाकर गांव लेकर पहुंचे थे। पशु चिकित्सालय केवलारी में काले हिरण का उपचार किया गया।