सिवनी. नगर पालिका परिषद सिवनी के वार्ड नंबर-11 में पार्षद के लिए हो रहे उपचुनाव में बारिश का खलल पड़ गया है। सोमवार को सुबह से ही जिले में तेज बारिश हो रही है। ऐसे में बूथ तक मतदाता नहीं पहुंच पा रहे हैं। बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तीन बूथ मतदान के लिए बनाए गए हैं। इसमें से दो बूथ में तो समस्या नहीं है और मतदातान आसानी से पहुंच जा रहे हैं, लेकिन एक बूथ में दिक्कत हो रही है। इसकी शिकायत भी राजनीतिक दलों ने प्रशासन से की है। हालांकि अब तक व्यवस्था नहीं बन पाई है। बता दें कि लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर वार्डवासी काफी उत्साहित हैं। रविवार को पूरे दिन वोट किस प्रत्याशी को देना है, इसे लेकर घरों में चर्चा होती रही। वहीं चौक-चौराहों पर भी देर शाम तक लोग बातें करते रहे। राजनीतिक दल भी फोन से टोह लेते रहे। वार्ड में कुल 1946 महिला-पुरुष मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। सुव्यवस्थित रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए रविवार को मतदान दल अपने नियत केंद्र के लिए मतदान सामग्री के साथ रवाना हुआ। इस बार पार्षद चुनाव के लिए भाजपा एवं कांग्रेस प्रत्याशी ही मैदान में है। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वार्ड के तीन मतदान केन्द्रों में मतदान संपन्न होगा। मतदान केन्द्र क्रमांक- 56 नेताजी सुभाष चंद्र बोस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कक्ष क्रमांक-1 में 685, मतदान केन्द्र क्रमांक-57 नेताजी सुभाष चंद्र बोस कक्ष क्रमांक-2 में 739 एवं मतदान केन्द्र क्रमांक-58 नेताजी सुभाष चंद्र बोस अतिरिक्त कक्ष में 522 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतगणना 10 जुलाई को होगी।