3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather: उग्र रूप दिखा रही नदियां, बढ़ रहा जलस्तर, भीमगढ़ बांध के दो गेट खुले

सिवनी विकासखंड में 24 घंटे में चार इंच बारिश दर्ज, पूरे दिन होती रही बूंदाबादी

3 min read
Google source verification

सिवनी. जिले में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदियां अपना उग्र रूप दिखा रही हैं। मंगलवार को सिवनी, घंसौर, छपारा सहित लगभग सभी विकासखंड में पूरे दिन रूक-रूककर बूंदाबादी होती रही। सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को हल्की बारिश से थोड़ी राहत रही। वहीं कुछ दिनों से लगातार बारिश से वैनगंगा, सागर, नेवरी, हिर्री सहित अन्य नदियों में जलस्तर बढ़ रहा है। बारिश की वजह से पुलिस, प्रशासन अलर्ट मोड पर है। मंगलवार को संजय सरोवर भीमगढ़ बांध में जल स्तर 515.75 मीटर तक पहुंच गया। जबकि बांध का कुल भराव क्षमता 519.38 मीटर है। ऐसे में अतिरिक्त जल को छोडऩे के लिए बांध का दो गेट क्रमांक-5 एवं 6 दोपहर एक बजे खोल दिया गया। एसडीओ उदयभान मर्सकोले ने बताया कि दोनों गेट एक-एक मीटर खोले गए हैं। इनसे 9200 घन फीट प्रति सेकंड(क्यूसेक) पानी छोड़ा जा रहा है। देर रात तक गेट से पानी छोडऩे का सिलसिला जारी रहा। यह क्रम बुधवार को भी बना रह सकता है। बता दें कि वैनगंदा नदी पर बनाए गए इस बांध के आसपास कई गांव हैं। पानी छोड़े जाने से पहले गांवों में मुनादी कराई गई और ग्रामीणों को अलर्ट भी किया गया। वहीं प्रशासन ने नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोगों से नदी के घाटों से सुरक्षित दूरी बनाने की अपील की है।

कच्चे मकान प्रभावित, किसानों के लिए मुश्किल
विकासखंडों में कच्चे मकान प्रभावित हुए हैं। कई वार्डों में सडक़ें दलदल में तब्दील हो गई हैं। लोगों का आवागमन नहीं हो पा रहा है। वहीं किसानों के लिए अब बारिश मुश्किल में डाल रही है। खेतों में भी जलभराव की समस्या से वह जूझ रहे हैं।

रपटों पर पानी चढऩे से गांवों का संपर्क टूटा
जिले के कई क्षेत्रों में पुल, पुलियों व रपटों पर पानी चढऩे से ग्रामीण क्षेत्रों के कई रास्ते बंद हो गए। बरघाट के बहरई से उमरवाड़ा मार्ग, छपारा-पुनार मार्ग पर रपटों के ऊपर पानी बहने से काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। शासकीय कर्मचारियों ने बैरिकेडिंग कर लोगों को समझाइश दी।

अलर्ट मोड पर पुलिस, प्रशासन के अधिकारी
बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। इसे देखते हुए प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं। लगातार गांवों में लोगों को समझाइश दी जा रही है। मंगलवार को भी अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करते रहे। फोन पर भी पल-पल की जानकारी लेते रहे।

बच्चे की नहीं मिली सूचना
बारिश के बीच केवलारी विकासखंड में 9 वर्षीय बच्चा सोमवार दोपहर गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला। स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मंगलवार को भी उसे खोजते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

48 घंटे में सिवनी में 7 इंच बारिश दर्ज
पिछली 48 घंटे में सिवनी विकासखंड में 7 इंच से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। वहीं सोमवार सुबह 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक की बात करें तो सिवनी विकासखंड में 109.8 मिमी(चार इंच से ज्यादा) औसत बारिश दर्ज की गई। वहीं कुरई विकासखंड में 84 मिमी, बरघाट में 83.4 मिमी, केवलारी में 98.2 मिमी, छपारा में 40.0 मिमी, लखनादौन में 72.6 मिमी, धनौरा में 22.0 मिमी, घंसौर में 116.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
वहीं जिले में एक जून से 8 जुलाई तक 507.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। इसमें विकासखंड सिवनी में 455.8 मिमी, कुरई में 211.0 मिमी, बरघाट में 280.5 मिमी, केवलारी में 630.0 मिमी, छपारा 583.9 मिमी, लखनादौन में 492.7 मिमी, धनौरा में 562.9 मिमी एवं घंसौर में 840.0 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है।

इनका कहना है…
भीमगढ़ बांध से पानी छोड़ा गया है। नदी किनारे स्थित गांवों में मुनादी कराई गई है। सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। वे क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर रहे हैं। स्थिति सामान्य है। लोगों से अपील है कि वे नदी किनारे एवं घाटों से दूरी बनाकर रखें।
संस्कृति जैन, कलेक्टर, सिवनी