
सिवनी/छपारा. जिला मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं सरकारी व्यवस्थाओं की पोल भी खोलकर रख दी है। जिला अस्पताल भवन की छत टपक रही है। ऐसे में अस्पताल के कॉरिडोर से आने वाले मरीज एवं परिजन मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वार्डों में भी आने-जाने में परेशानी हो रही है। शहर में निचले इलाकों में पानी भर जाने से लोग परेशान हैं। वहीं कई जगह सडक़ें दलदल में तब्दील हो गई हैं। छपारा में लगभग 15 घंटे से लगातार बारिश होने से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। वैनगंगा नदी के उफान से भीमगढ़ संजय सरोवर बांध का जलस्तर भी बढ़ गया है। मंगलवार को छपारा नगर के जयराम कॉलोनी में जल निकासी की व्यवस्था न होने से कई घरों में पानी घुस गया। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।
लाखों रुपए की लागत से किया गया था कार्य
जिला अस्पताल भवन की की छत का कुछ वर्ष पहले पीडब्ल्यूडी के माध्यम से लाखों रुपए की लागत से वाटर प्रूफिंग भी कराई गई थी। हालांकि पैसा पानी में बह गया है। अब फिर से अस्पताल की छत टपकने लगी है।
नाला के बहाव को कर दिया डायवर्ट
छपारा के भीमगढ़ रोड स्थित एक नाले पर लोगों ने कब्जा कर डायवर्ट कर दिया। ऐसे में दुकानों और घरों में पानी घुस गया। नगर परिषद ने इसे लेकर कोई ठोस कदम भी नहीं उठाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द ही प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो नाले का पानी कई क्षेत्रों को प्रभावित करेगा।
अधिकतम और न्यूनतम तापमान लगभग समान
जिले के कुछ क्षेत्रों में लगातार बारिश से अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान भी लगभग समान हो गया है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 24.4 डिसे एवं न्यूनतम तापमान 22.6 डिसे रिकॉर्ड किया गया। तापमान में गिरावट से मौसम में भी ठंडक घुल गई है।
सिवनी में 24 घंटे में डेढ़ इंच बारिश दर्ज
Published on:
02 Jul 2025 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
