
रंगपंचमी के संग, लोकतंत्र रंग
सिवनी. विकासखण्ड केवलारी के खिरका मोहल्ला स्थित विद्यालय प्रांगण में रंगपंचमी का विशेष पर्व महिला-पुरुष मतदाताओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ग्राम केवलारी के सभी बीएलओ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित रंगारंग इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपस्थित सभी मतदाताओं द्वारा शालीनतापूर्वक एक दूसरों को रोरी, गुलाल, रंग आदि से टीका लगाकर और गले मिलकर उत्साहपूर्वक मनाया। आगामी 29 अप्रैल 2019 को मंडला संसदीय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले मतदान में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए सभी मतदाताओं ने निष्पक्ष, निर्भीक, बिना प्रलोभन, बिना दबाव के मतदान के लिए संकल्प लिया।
बीएलओ ने बताया कि जिनका नाम अभी मतदाता सूची में नही है वे आज ही अपने बीएलएल से तत्काल सम्पर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। पुराने मतदाता परिचय पत्र यदि नष्ट हो गए हैं अथवा खो गए हैं तो अपने बीएलओ से सम्पर्क कर नए रंगीन फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र बनवा सकते हैं।
मार्च माह के इस अंतिम, सप्ताह में इसके लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। लोकसभा निर्वाचन में मतदान केंद्र पर मतदाता को अपनी पहचान के लिए वोटर स्लिप के साथ-साथ मतदाता फोटो पहचान पत्र अथवा अधिसूचित अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र को प्रस्तुत करना अनिवार्य रहेगा। निर्वाचन से संबंधी समस्त जानकारी प्राप्त करने के लिए 1950 में फोन लगा सकते हैं।
इस अवसर पर बीएलओ श्यामा भलावी, हिमानी राहंगडाले, गोविन्द तिवारी, संध्या श्रीवास्तव, शशि चौरसिया, देवेन्द्र कुल्हाड़े, सुरेश पटले, हरिकुमार तिवारी, वर्षा तिवारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समीनाबानो कुरैशी, साधना प्रजापति, ब्रजमनी जंघेला, विनीता लांगरे मौजूद थीं। अन्त में सभी मतदाताओं से आने वाले लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करने की बात कही गई।
Published on:
26 Mar 2019 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
