6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाओं ने विधि-विधान से की संतान सप्तमी की पूजा

भादों मास की शुक्लपक्ष की दशमी को होती है पूजा

less than 1 minute read
Google source verification
महिलाओं ने विधि-विधान से की संतान सप्तमी की पूजा

महिलाओं ने विधि-विधान से की संतान सप्तमी की पूजा

भीमगढ़ कॉलोनी. संतान सप्तमी के अवसर पर गुरुवार को महिलाओं ने विधि-विधान से विष्णु-शिव पार्वती की पूजा की। गुरुवार को संतान सप्तमी व्रत रखकर महिलाओं ने श्री सिद्ध शक्ति पीठ दुर्गा मंदिर में पूजन पाठ, हवन शिवजी की आरती कर अपनी संतान के लिए सुख शांति समृद्धि के लिए पूजन किया। संतान सप्तमी व्रत को विधि विधान से किया।
मंदिर पुजारी दुर्गा प्रसाद पारासर ने बताया कि यह पुनीत उपवास भादों के महीने में शुक्लपक्ष की दशमी के दिन किया जाता है। इस दिन ब्रम्ह मुहुर्त में उठकर किसी नदी अथवा कुएं के पवित्र जल में स्नान करके निर्मल वस्त्र पहनते हैं और शंकर भगवान तथा पार्वती की मूर्ति स्थापना कर पूजन करवाई गई।
संतान सप्तमी पूजन में शामिल सविता विश्वकर्मा, दशोदाबाई, कमलाबाई, द्रोपती बाई, छोटीबाई, सुधा ठाकुर, रामप्यारी साहू, बिजरिया बाई, सावित्रीबाई, राजकुमारी चौहान, शैलकुमारी श्रीवास्तव, दुर्गा राम, गीता चौहान, दुर्गावती रंगारे, शांति धुर्वे, अनिता सोनी, सहित ग्राम की अनेक महिलाओं शामिल थीं।