शहडोल. खेलो एमपी युथ गेम्स का संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को गांधी स्टेडियम,सरस्वती स्कूल, रघुराज क्रमांक 1 व रेलवे ग्राउंड में आयोजित किया गया। संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शहडोल, अनूपपुर, उमरिया व डिंडौरी जिले से करीब 1000 छात्र-छत्राओं ने हिस्सा लिया। 16 प्रकार की खेल विधाओं के इस प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया है। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। प्रतियोगिता के सफल संचालन कराने में खेल संघ के पदाधिकारी, अदिवासी विभाग के पीटीआई, अशासकीय विद्यालय के पीटीआई, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के खेल प्रशिक्षक, पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के बीपीएस, एमपीएस के छात्र के माध्यम से प्रतियोगिता आयोजित कराई गई।
16 खेल विधाओं में हुई प्रतियोगिता
खेलो एमपी यूथ गेम्स के संभागीय प्रतियोगिता खिलाडिय़ों ने दमखम दिखाया। 16 खेल विधाओं में एथलेटिक्स सहित कबड्डी, खो-खो, बॉस्केट बॉल, सतरंज, योगा, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बॉक्ंिसग, जूडो, कुश्ती, फुटबॉल, तैराकी, हॉकी, वेट लिफ्टिंग मेंं खिलाडिय़ों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस दौरान डॉ.आदर्श तिवारी संचालक उच्च शारीरिक शिक्षा, इंदिरा गांधी स्पोर्टस ऑफिसर बीएस पांडेय, सहायक संचालक खेल लोक शिक्षण रहीस अहमद, आदिवासी विभाग क्रीड़ा प्रभारी अजय द्विवेदी, नेहरू युवा से मनीष चौहान,संतरंज संघ के अध्यक्ष अमनजीत बघ्घा, एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष शानउल्ला खान, बॉस्केट बॉल के सचिव केके श्रीवास्तव, योगा संघ के सचिव रितेश मिश्रा, प्रमोद विश्वकर्मा, अंशुमान सिंह, किशोर साकेत, रामकिशोर चौरसिया, टीटी संघ के सचिव पीपी सिंह, सत्येन्द्र सोनी उपस्थित रहे।