31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार में सवार थे एक ही परिवार के 10 सदस्य, पुलिया की रेलिंग को टच कर तीन बार पलटी, महिलाओं की मौत

रीवा-शहडोल मार्ग में खैरहनी के पास भीषण सड़क हादसा

2 min read
Google source verification
Road Accident

Road Accident

शहडोल. सतना रामनगर थाना इलाके में मर्यादपुर चौकी अंतर्गत मंगलवार को एक भीषण कार दुर्घटना में 3 महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में शहडोल देवलोंद निवासी 4 बच्चे समेत 7 लोग घायल हो गए। बताया गया कि रीवा-शहडोल सड़क मार्ग में देवलोंद की तरफ से जा रही तेज रफ्तार कार एमपी 18 सीए 6962 दोपहर साढ़े 12 बजे खैरहनी गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पुलिया की रेलिंग से मामूली रूप से टच करने के बाद तीन बार पलटी खाकर छोटी नहर में फंस गई। हादसा होता देख आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल का मंजर कुछ ऐसा था कि आधे लोग कार के बाहर और आधे कार के अंदर खून से लथपथ पड़े हुए थे। घायलों की चीख-पुकार सुन पहले ही आसपास लोग मौजूद हो गए थे। पुलिस ने तत्काल सभी को उपचार के लिए नजदीकी देवलोंद अस्पताल भेजा जहां 3 महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया। महिलाओं के बच्चे भी घायल हैं उपचार चल रहा है। तीनों मृत महिलाओं का पोस्टमार्टम देवलोंद में ही कराया गया। बताया गया कि कार में एक ही परिवार के 10 लोग सवार थे जो शहडोल जिले के देवलोंद थाना अंतर्गत बिजुरिया गांव से सीधी के बढौरा दर्शन करने जा रहे थे।
मृतकों में चालक की मां, पत्नी और भाभी
महिलाओं में चालक महेंद्र यादव की पत्नी (27), मां मुन्नी बाई यादव(55) और भाभी कौशल्या यादव(28) पति अजय यादव शामिल हैं। महेंद्र की दो बेटियां दिव्यानी (2) और दिव्यांशी (5) घायल हैं लेकिन खतरे से बाहर बताई जा रही हैं। हादसे में चालक महेंद्र 28 वर्ष पिता रामावतार यादव, अजय यादव पिता अभय यादव 28 वर्ष व बिट्टी यादव पिता कामता यादव 50 वर्ष की हालत गंभीर है। तीनों को संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर किया गया है। सामान्य रूप से घायल चार बच्चों दिव्यानी, आदित्य 6 वर्ष, अंकुश 12 वर्ष व दिव्यांशी का उपचार बाणसागर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।